Hello

बुधवार, 9 अगस्त 2023

यही लोग असली हीरो हैं दोस्तों!

 


पहली फ़ोटो में दिख रहा इंसान 'सोबरन' हैं! सब्जी बेचते हैं, असम के तिनसुखिया जिले में रहते हैं। जब ये 30 वर्ष के थे, तब कचरे के डिब्बे में इन्हें एक बच्ची रोती हुई मिली थी। दूसरे फोटो दिख रही प्यारी सी लड़की वही बच्ची है...


कचरे में पड़ी उस मासूम को जब सोबरन घर लाये, तब उनकी शादी नहीं हुई थी। सोबरन ने तय किया कि वे उस मासूम को पालेंगे, पढ़ाएंगे, अपनी शादी नहीं करेंगे और इस तरह उन्होंने उस बिटिया का नाम रखा "ज्योति"!!! 


सोबरन सब्जी बेचते, दिन-रात मेहनत करते और बिटिया रानी मन लगाकर पढ़ती रहती। वही ज्योति 25 साल की हो गई है। 2013 में ज्योति ने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया और 2014 में असम पब्लिक सर्विस कमीशन में सेलेक्ट हुईं।आज ज्योति असम में इनकम टैक्स असिस्टेन्ट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं !!


आज जब सोबरन से पूछेंगे कि क्या आपको उस वक़्त लगता था कि जिस बच्ची को आप पाल-पोश रहे हैं, पढ़ा-लिखा रहे हैं, वो इतनी कामयाब भी होगी?

"मुझे बस इतना पता है कि मुझे कोयले की खान से एक हीरा मिला था.." सोबरन कहते हैं।


जात, पात, धर्म, द्वेष, हिंसा, क्रूरता, घमंड, अहंकार से ऊपर उठकर जीने वाले सोबरन। जीवन को जीने का रास्ता दिखाते सोबरन!!

यही लोग असली हीरो हैं दोस्तों!

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा, एकदम जर्जर बूढ़ा

 


जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा!


जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा, एकदम जर्जर बूढ़ा, तब तू क्या थोड़ा मेरे पास रहेगा? मुझ पर थोड़ा धीरज तो रखेगा न? मान ले, तेरे महँगे काँच का बर्तन मेरे हाथ से अचानक गिर जाए या फिर मैं सब्ज़ी की कटोरी उलट दूँ टेबल पर, मैं तब बहुत अच्छे से नहीं देख सकूँगा न! मुझे तू चिल्लाकर डाँटना मत प्लीज़! बूढ़े लोग सब समय ख़ुद को उपेक्षित महसूस करते रहते हैं, तुझे नहीं पता?


एक दिन मुझे कान से सुनाई देना बंद हो जाएगा, एक बार में मुझे समझ में नहीं आएगा कि तू क्या कह रहा है, लेकिन इसलिए तू मुझे बहरा मत कहना! ज़रूरत पड़े तो कष्ट उठाकर एक बार फिर से वह बात कह देना या फिर लिख ही देना काग़ज़ पर। मुझे माफ़ कर देना, मैं तो प्राकृति के नियम से बुढ़ा गया हूँ, मैं क्या करूँ बता?


और जब मेरे घुटने काँपने लगेंगे, दोनों पैर इस शरीर का वज़न उठाने से इनकार कर देंगे, तू थोड़ा-सा धीरज रखकर मुझे उठ खड़ा होने में मदद नहीं करेगा, बोल? जिस तरह तूने मेरे पैरों के पंजों पर खड़ा होकर पहली बार चलना सीखा था, उसी तरह?


कभी-कभी टूटे रेकॉर्ड प्लेयर की तरह मैं बकबक करता रहूँगा, तू थोड़ा कष्ट करके सुनना। मेरी खिल्ली मत उड़ाना प्लीज़। मेरी बकबक से बेचैन मत हो जाना। तुझे याद है, बचपन में तू एक गुब्बारे के लिए मेरे कान के पास कितनी देर तक भुनभुन करता रहता था, जब तक मैं तुझे वह ख़रीद न देता था, याद आ रहा है तुझे?


हो सके तो मेरे शरीर की गंध को भी माफ़ कर देना। मेरी देह में बुढ़ापे की गंध पैदा हो रही है। तब नहाने के लिए मुझसे ज़बर्दस्ती मत करना। मेरा शरीर उस समय बहुत कमज़ोर हो जाएगा, ज़रा-सा पानी लगते ही ठंड लग जाएगी। मुझे देखकर नाक मत सिकोड़ना प्लीज़! तुझे याद है, मैं तेरे पीछे दौड़ता रहता था क्योंकि तू नहाना नहीं चाहता था? तू विश्वास कर, बुड्ढों को ऐसा ही होता है। हो सकता है एक दिन तुझे यह समझ में आए, हो सकता है, एक दिन!


तेरे पास अगर समय रहे, हम लोग साथ में गप्पें लड़ाएँगे, ठीक है? भले ही कुछेक पल के लिए क्यों न हो। मैं तो दिन भर अकेला ही रहता हूँ, अकेले-अकेले मेरा समय नहीं कटता। मुझे पता है, तू अपने कामों में बहुत व्यस्त रहेगा, मेरी बुढ़ा गई बातें तुझे सुनने में अच्छी न भी लगें तो भी थोड़ा मेरे पास रहना। तुझे याद है, मैं कितनी ही बार तेरी छोटे गुड्डे की बातें सुना करता था, सुनता ही जाता था और तू बोलता ही रहता था, बोलता ही रहता था। मैं भी तुझे कितनी ही कहानियाँ सुनाया करता था, तुझे याद है?


एक दिन आएगा जब बिस्तर पर पड़ा रहूँगा, तब तू मेरी थोड़ी देखभाल करेगा? मुझे माफ़ कर देना यदि ग़लती से मैं बिस्तर गीला कर दूँ, अगर चादर गंदी कर दूँ, मेरे अंतिम समय में मुझे छोड़कर दूर मत रहना, प्लीज़!


जब समय हो जाएगा, मेरा हाथ तू अपनी मुट्ठी में भर लेना। मुझे थोड़ी हिम्मत देना ताकि मैं निर्भय होकर मृत्यु का आलिंगन कर सकूँ। चिंता मत करना, जब मुझे मेरे सृष्टा दिखाई दे जाएँगे, उनके कानों में फुसफुसाकर कहूँगा कि वे तेरा कल्याण करें। तुझे हर अमंगल से बचायें। कारण कि तू मुझसे प्यार करता था, मेरे बुढ़ापे के समय तूने मेरी देखभाल की थी।


मैं तुझसे बहुत-बहुत प्यार करता हूँ रे, तू ख़ूब अच्छे-से रहना। इसके अलावा और क्या कह सकता हूँ, क्या दे सकता हूँ भला।🌷

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

गोंडवाना की प्राचीन राजधानी गढ़ा मंडला मप्र में, आपका स्वागत वंदन अभिनंदन है।


 

सूचना/ संदेश 

गोंडवाना की प्राचीन राजधानी गढ़ा मंडला मप्र में, आपका स्वागत वंदन अभिनंदन है। 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दो दिवसीय महाअधिवेशन कार्यक्रम, दिनांक 5/6 अगस्त 2023 , दादी की बगिया पड़ाव वार्ड मेन रोड मंडला में सुनिश्चित किया गया है।

 जिसमें राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभाग के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों के मुख्य पदाधिकारियों को उपस्थित होने की सूचना दी गई है। 

यह अवसर हमारे लिए खास है जिसमें हम आपके साथ संकल्पित , संगठित होकर एक नया इतिहास बनाने की रूपरेखा तैयार करेंगे। अच्छे रचनात्मक अध्ययन प्रगति शांति गरिमापूर्ण तरीके से कार्य को सम्पन्न किया जाएगा।


 कार्य और सोच का सही मिश्रण ही सफलता की कुंजी है। इस दो दिवसीय स्वर्णिम महोत्सव कार्यक्रम में, चार चांद लगाने, हमारे उत्साह उल्लास को बढ़ाने, देश के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियां भी हमारे साथ होंगे। 


अतः आप लोगों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। सेवा जोहार🙏🏽🙏🏽

बुधवार, 2 अगस्त 2023

गाँव बेचकर शहर खरीदा, कीमत बड़ी चुकाई है।

 


गाँव बेचकर शहर खरीदा, कीमत बड़ी चुकाई है।

जीवन के उल्लास बेच के, खरीदी हमने तन्हाई है॥

बेचा है ईमान धरम तब, घर में शानो शौकत आई है। 

संतोष बेच तृष्णा खरीदी, देखो कितनी मंहगाई है॥ 


बीघा बेच स्कवायर फीट, खरीदा ये कैसी सौदाई है।  

संयुक्त परिवार के वट वृक्ष से, टूटी ये पीढ़ी मुरझाई है॥

रिश्तों में है भरी चालाकी, हर बात में दिखती चतुराई है।  

कहीं गुम हो गई मिठास, जीवन से कड़वाहट सी भर आई है॥    


रस्सी की बुनी खाट बेच दी, मैट्रेस ने वहां जगह बनाई है। 

अचार, मुरब्बे आज अधिकतर, शो केस में सजी दवाई है॥

माटी की सोंधी महक बेच के, रुम स्प्रे की खुशबू पाई है।  

मिट्टी का चुल्हा बेच दिया, आज गैस पे कम पकी खीर बनाई है॥


पहले पांच पैसे का लेमनजूस था, अब कैडबरी हमने पाई है।  

बेच दिया भोलापन अपना, फिर चतुराई पाई है॥

सैलून में अब बाल कट रहे, कहाँ घूमता घर- घर नाई है।

कहाँ दोपहर में अम्मा के संग, गप्प मारने कोई आती चाची ताई है॥


मलाई बरफ के गोले बिक गये, तब कोक की बोतल आई है।  

मिट्टी के कितने घड़े बिक गये, अब फ्रीज़ में ठंडक आई है॥

खपरैल बेच फॉल्स सीलिंग खरीदा, जहां हमने अपनी नींद उड़ाई है। 

बरकत के कई दीये बुझा कर, रौशनी बल्बों में आई है॥


गोबर से लिपे फर्श बेच दिये, तब टाईल्स में चमक आई है।

देहरी से गौ माता बेची, अब कुत्ते संग भी रात बिताई है॥

ब्लड प्रेशर, शुगर ने तो अब, हर घर में ली अंगड़ाई है। 

दादी नानी की कहानियां हुईं झूठी, वेब सीरीज ने जगह बनाई है॥


बहुत तनाव है जीवन में, ये कह के मम्मी ने भी दो पैग लगाई है।

खोखले हुए हैं रिश्ते सारे, कम बची उनमें कोई सच्चाई है॥

चमक रहे हैं बदन सभी के, दिल पे जमी गहरी काई है।  

गाँव बेच कर शहर खरीदा, कीमत बड़ी चुकाई है॥

जीवन के उल्लास बेच के, खरीदी हमने तन्हाई है।

कीमत बड़ी चुकाई है।कीमत बड़ी चुकाई है॥

🙏🙏

महागठबंधन INDIA को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान

 

 

महागठबंधन INDIA को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने अपना  ऐतराज जताया है। राजेंद्र जी का कहना है कि इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या मणिपुर राज्य की है। 

तीन माह से जल रहे मणिपुर की समस्या पर सिर्फ 36 सेकंड बोलने वाले पीएम मोदी जी ऊलजलूल बयानबाजी कर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। यह भारत देश का दुर्भाग्य है।

राजेंद्र ने कहा कि मणिपुर की सरकार को एक मिनट की देर किये बिना ही बर्खास्त कर देना चाहिए। मणिपुर की भाजपा सरकार को एक मिनट भी बने रहने का अधिकार नहीं है। दुर्भाग्य ये है कि पीएम मोदी विपक्ष के गठबंधन को लेकर चिंता जता रहे हैं।

 दंगे की आग में जल रहे मणिपुर की लाखों लोगों के जीवन की जरा भी चिंता नहीं है। मोदी सरकार वहां की राज्य सरकार को खुलेआम संरक्षण दे रही है।


राजेंद्र ने कहा कि मणिपुर की ज्वलंत समस्या से ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी ऊलजलूल और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। INDIA के नाम पर बयानबाजी करने से पहले मोदी जी को अपने गिरेहबान में भी झांक लेना चाहिए।


राजेंद्र ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नए नाम INDIA पर ऐतराज करने वाले भाजपा नेताओं को जरा अपना अतीत याद रखना चाहिए। 


भाजपा नेता पहले जनसंघ के नाम से राजनीति करते थे, फिर नया नाम रखा – जनता पार्टी । इसके बाद नया नाम रखा – भारतीय जनता पार्टी।


भाजपा की पितृ संस्था आरएसएस भी नाम, चाल-चरित्र और चेहरा बदलने में माहिर है। भारत में इनका नाम आरएसएस है लेकिन विदेशों में इनका नाम एचएसएस यानी हिंदू स्वयंसेवक है।

 भारत में इनका ड्रेस कोड सफेट शर्ट के साथ खाकी पैंट है, जबकि विदेश में सफेद शर्ट के साथ काली पेंट पहनते हैं। इसी तरह देश में भारत माता की जय के नारे लगाते हैं लेकिन विदेशों में आरएसएस की शाखा में विश्वधर्म की जय के नारे लगाए जाते हैं।


राजेंद्र ने तल्ख लहजे में कहा कि भाजपा नेता चाल-चरित्र और चेहरा बदलने के साथ ही ड्रेसकोड, संगठन का नाम और नारा भी बदल लेते हैं। विपक्षी गठबंधन का नाम UPA की जगह INDIA किये जाने पर गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले भाजपा नेता किस मुंह से ऐतराज कर रहे हैं।


राजेंद्र ने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपए माफ किया। शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार, मिडडे मील, मनरेगा जैसी जैसे बड़े काम किये लेकिन 9 साल की मोदी सरकार ने बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने और किसानों के साथ अन्याय ही किया। बीजेपी सरकार ने जनता को राहत देने के लिए कुछ भी नहीं किया।


राजेंद्र ने कहा कि मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की पीएम मोदी की कोशिशें कामयाब नहीं होगी। देश की जनता मोदी के ध्यान भटकाने वाली चालबाजी को अच्छी तरह समझ चुकी है। बेहतर होगा कि पीएम मोदी जी मणिपुर की जनता के साथ न्याय करें। शांति बहाल करें। ऊलजलूल बयानबाजी कर देश को गर्त में ले जाने की बजाय मोदी सार्थक कदम उठाएं।

रविवार, 30 जुलाई 2023

भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरहरपुर ईश्वर ध्रुव ने थामा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का दामन


 भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरहरपुर ईश्वर ध्रुव ने थामा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का दामन :- 



ब्लाक नरहरपुर :- आज दिनाक 30/07/2032 को भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरहरपुर ईश्वर ध्रुव ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विचार धारा कार्य कामों एवं गोगपा के बढ़ते जन कारवा से प्रभावित होकर युवा मोर्चा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलाल मरकाम के उपस्थिति में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्यता ग्रहण किया 

इस अवसर पर गोगपा ब्लाक अध्यक्ष नरहरपुर अमन मंडावी , लालसिंह कोरेटी , सरपंच सुभाष ध्रुव, युवा मोर्चा जिला सचिव जितेन्द्र कुमार शोरी ,शोभा ध्रुव, एवं अन्य सदस्य गढ़ उपस्थित थे ।

शनिवार, 29 जुलाई 2023

विश्व_प्रकृति_संरक्षण_दिवस मना रहे है

 

विश्व_प्रकृति_संरक्षण_दिवस मना रहे है


लोग #विश्व_प्रकृति_संरक्षण_दिवस मना रहे है।
 लोगों को पता भी नहीं की सरकार ने आदिवासियों खत्म करने के लिए वन संरक्षण संशोधन विधेयक, 2023 5वीं अनुसूची, वन अधिकार, पेसा अधिनियम के तहत आदिवासियों को प्रदत्त कानूनी और संवैधानिक अधिकारों पर हमला है। 

बीजेपी सरकार देश के आदिवासियों के अस्तित्व को मिटाने पर तुली हुई है।
 हमारे ही जंगलों से हमको बेदखल करके विस्थापन किया जाएगा। 
यह विधेयक अदानी, अंबानी जैसे पूंजीपतियों के निवेश के रास्ते खोलेगा।
पूंजीपतियों का फायदा मन मर्जी से जंगल साफ करेगे!


#वन_संरक्षण_विधेयक2023रद्द_करो

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

भारतीय सँविधान लागू होने के बाद देश में पहली बार


केंद्र सरकार का मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया है।

    भारतीय सँविधान लागू होने के बाद देश में पहली बार जातीय हिंसा का ऐसा भयानक ताँडव मणिपुर में नजर आ रहा है। भारत में अब तक हिन्दू और मुसलमान के बीच दँगो की गूँज सुनाई देती थी लेकिन पहली बार इस देश में आदिवासी और हिन्दुओं के बीच खतरनाक तरीक़े से जातीय हिंसा ने सारी सीमाओं को लाँघ दिया है।


    भारत में पहली बार तीन माह से भी अधिक तक जातीय दँगो को यह देश देख व झेल रहा है, जहाँ पर आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सडकों पर ना सिर्फ घुमाया जा रहा है बल्कि सामुहिक बलात्कार भी हो रहा है।मणिपुर में जो हुआ और हो रहा है ऐसा देश के किसी भी राज्य में आज तक नहीं हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री समेत पूरी भाजपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम ले लेकर चिल्ला रहे है।मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ व राजस्थान से कर रहे हैं। *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर का *"म"* *बोलने मे 79 दिन लग गये और *56* इँच के सीने से मणिपुर पर बोलने हेतु मात्र *36* सेकँड की आवाज निकल पाई। जो नेता जनता से *वोट माँगने* के लिए पूरा दिन बोलता है लेकिन जनता के दुख दर्द में *एक मिनट* भी नहीं बोल सकता, क्या उसे हम भारत का नेता मान सकते है???


    जिस नेता ने 2014 मे देश की जनता को आव्हान कर कहा था कि, मनमोहन सिंह सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए कि नहीं देना चाहिए??आज वही नेता *नरेन्द्र भाई मोदीजी* किसी भी सवाल का जवाब जनता को *सडक से सँसद* तक नहीं दे रहे हैं। *मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ व राजस्थान से कर रहे हैं*।मेरी दृष्टि में ऐसा करना *भारतीय जनता पार्टी* के *मानसिक रुप से दिवालिया होने का प्रतीक है*।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़।

बेशक हम चांद पर जा रहें हैं,


 बेशक हम चांद पर जा रहें हैं,


लेकिन मणिपुर को देखकर लगता हैं कि हम धरती पर रहने लायक भी नहीं है।


कृपया अपनी राय बताएं।

समान नागरिक संहिता बिल* के विरोध मे


 

*जय जोहार, जय सेवा*

*जय बडादेव, जय बुढादेव*


छ.ग. सर्व आदिवासी समाज जिला दुर्ग के द्वारा *दिनांक 28/10/2023 को UCC   समान नागरिक संहिता बिल* के विरोध मे महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार राजभवन ,नई दिल्ली एवं महामहिम राज्यपाल छ.ग. के नाम, माननीय कलेक्टर महोदय जिला दुर्ग को ज्ञापन सौंपा जाना है। दुर्ग, भिलाई के समस्त आदिवासी संगठन के मातृ, पितृ शक्तियों , युवा  अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चीत कर *रूढी प्रथा को बचाने मे अपनी महती भुमिका अदा करें।*

*स्थान पटेल चौक दुर्ग, समय 11:30 बजे एकत्रित होवें*

🙏🙏

*सुदर्शन सिंह ठाकुर*

*अध्यक्ष*, 

*छ.ग.सर्व आदिवासी समाज*

*जिला दुर्ग*

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

आदिवासी युवा को पुलिस द्वारा मार मार कर मार डाला।

 महासमुंद में आदिवासी युवा को पुलिस द्वारा मार मार कर मार डाला।





सुमित विशाल पिता खिरसागर विशाल उम्र 18 वर्ष निवासी सुखीपाली थाना पिथौरा जिला महासमुंद को थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट करने के कारण हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच को लेकर कल पुलिस अधीक्षक महासमुंद को एक ज्ञापन सौंपा गया ।

जिसमे पीड़ित के पिताजी, खिरसागर डाक्टर मालिक, सर्व , / आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा मनराखन ठाकुर, सवरा समाज जिलाध्यक्ष सुरेश मालिक सर्व आदिवासी समाज जिला सचिव एस पी ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 पुलिस अधीक्षक महासमुंद को दिए गए पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द जांच किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

कोहका मे सामाजिक डोम शेड भवन निर्माण की मांग।


 

वैशाली नगर के मुख्य आदिवासी गोंडवाना समाज के मात्र शक्ति ने पार्षद एवं महापौर सदस्य श्रीमती मालती ठाकुर जी के नेतृत्व मे महापौर श्री नीरज पाल जी से मुलाक़ात की।

कोहका मे सामाजिक डोम शेड भवन निर्माण की मांग किया गया ।

जिसको महापौर जी तुरंत हामी कर प्रस्ताओ के लिये भेज मांगो को पूर्ण करने को अस्वस्थ किया।

 जिससे समाज के सभी साथी गन आभार व्यक्त किया गया ।

जिसमे मातृ शक्ति 

 संगीता नेताम जी मिला मांडवी, अनुपमा धुर्वे, भानु कोर्राम पितृ शक्ति अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर जी शिवचरण नेताम सूरज नेताम भगोली राम नेताम और समाज के अन्य मुख्य लोग शामिल थे।

 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

पूरा बॉलीवुड अंधा है ....

 


उर्फी जावेद को कम कपड़े पहनने पर ट्रोल करते थे लेकिन यह तस्वीर देखने के बाद लगा कि ऊर्फी जावेद को छोड़कर पूरा बॉलीवुड अंधा है ....

मणिपुर में हो रहे अत्याचार, बलात्कार, अमानवीय कृत्य

 


                            गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

                       ===================

#SaveManipur 

*गोंडवाना यूथ क्लब डोंगरगढ़ के आह्वान में मणिपुर में हो रहे अत्याचार, बलात्कार, अमानवीय कृत्य के खिलाफ डोंगरगढ़ में केंद्र सरकार के विरुद्ध गोंडवाना के युवाओं एवं बुजुर्गों के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ शहर में विरोध में पोस्टर वार (Poster War) कर शहर भ्रमण कर केंद्र सरकार को आगाह कर दिए एवं राजनांदगांव जिला के गोंडवाना के सिपाही से आह्वान करते है.... आने वाले 9 अगस्त विश्व मूलनिवासी दिवस 2023 मे उत्साव के जगह डोंगरगढ़ शहर में ⚔️जंगी प्रदर्शन एवं विरोध रैली किया जाएगा! ताकि आने वाले समय मे किसी भी मातृशक्ति इस प्रकार का घटनाओ पर शासन तत्कालीन कार्यवाही करें!*


जय सेवा! जय गोंडवाना 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़।

रविवार, 23 जुलाई 2023

आम का सीजन चल रहा था

 




आम का सीजन चल रहा था, गांव-गांव में फेरीवाले घूम घूम कर आम बेच रहे हैं! ऐसे में एक फेरीवाला आम बेचते-बेचते हमारे घर तक पहुंचा! 

आम ठीक दिखे तो चाचा जी और भाई (बुआ का लड़का) ने सड़े और खराब न हो इसकी जांच पड़ताल करके आम खरीद लिए, हम सब ने मिलकर आम खाया, आम बहुत मीठा था।




अब आप सभी लोगों के लिए चैलेंज है कि..... हमने उस फेरीवाले से कितने किलो आम खरीदा, तराजू के पलड़े पर रखें बाट को देखकर बताइए 😍

गोंगोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़

शनिवार, 22 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज

                                 *सुचना :*


*छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पंजी. क्र. 4230 दिनांक 8/4/2013  के प्रांतीय कार्यकारिणी के  सहमति से दिनांक 28/07/2023 को दुर्ग जिला के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे एवं पदाधिकारियों द्वारा  (UCC)  सामान नागरिक संंहिता बिल के विरोध में तथा म.प्र. के सीधी मे तथा कथित बीजेपी पदाधिकारी प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी पर मुत्र विसर्जन के विरोध मे एवं मणिपुर के आदवासी महिलाओं के साथ बर्बर और घृणित कार्य के विरोध मे शांतिपुर्ण धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन  जिले के कलेक्टरों के माध्यम से माननीया महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी भारत सरकार राजभवन नई दिल्ली एवं, छ.ग. शासन महामहिम राज्यपाल  जी को ज्ञापन दिया जाना है।  दुर्ग भिलाई के समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन गोंड समाज, हल्बा समाज, कंवर समाज ,कंडरा समाज, उरांव समाज के पदाधिकारियों ,प्रतिनिधियों, एवं समस्त आदिवासी सदस्य पटेल चौक दुर्ग मे 11 .30 बजे एकत्रित होवें और उपरोक्त आदिवासी विरोधी कृत्यों के विरोध मे  अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर आदिवासी समाज के प्रति अपनी महती भुमिका अदा करें ।*

🙏🙏

*सुदर्शन सिंह ठाकुर*

*जिला अध्यक्ष* 

*छ.ग.सर्व आदिवासी समाज*

*जिला दुर्ग*

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

इसलिए की तुम लोग शासक नहीं हो।

 


तुम्हारी हत्या भी होगी और तुम्हारा बलात्कार भी होगा और तुम सरेआम पीटे भी जाओगे और कोई बचाने भी नहीं आएगा। तुम लोग टोली बनाकर जमा होगे, नारेबाजी करोगे और संगठन के नाम पर ज्ञापन दोगे ज्यादा से ज्यादा सड़कों पर जाकर राज्य या देश बंद करोगे, प्रशासन तुम्हारी बात मान भी लेगा ! गिरफ्तारी भी करेगा, फिर क्या...?, न्याय मिलता है ....??


सवाल न्याय का नहीं है, सवाल यह है की हमेशा तुम पर ही अत्याचार क्यों होते है...??? वह इसलिए की तुम लोग शासक नहीं हो।


-गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

भ्रूण हत्या करने वाले लोगों को इस जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या?

 

किसी भी लड़की की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।

अशोक भाई ने घर में पैर रखा....‘अरी सुनती हो !'


आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ में पानी का गिलास लेकर बाहर आई और बोली-


"अपनी बिटिया का रिश्ता आया है, अच्छा-भला इज्जतदार सुखी परिवार है, लड़के का नाम युवराज है। बैंक में काम करता है।


बस बेटी हां कह दे तो सगाई कर देते हैं."


बेटी उनकी एकमात्र लडकी थी. घर में हमेशा आनंद का वातावरण रहता था।


 कभी-कभार अशोक भाई की सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और बेटी के साथ कहा-सुनी हो जाती थी, लेकिन अशोक भाई मजाक में टाल देते थे।


बेटी खूब समझदार और संस्कारी थी। S.S.C पास करके टयूशन व सिलाई आदि करके पिता की मदद करने की कोशिश करती रहती थी।


 अब तो बेटी ग्रेजुएट हो गई थी और नौकरी भी करती थी, लेकिन अशोक भाई उसकी पगार में से एक रुपया भी नही लेते थे। रोज कहते थे ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य में तेरे काम आएगी।'


दोनों घरों की सहमति से बेटी और

युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया गया.


अब शादी के पन्द्रह दिन और बाकी थे. अशोक भाई ने बेटी को पास में बिठाया और कहा- "बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज में कुछ नही लेंगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई और चीज, तो बेटा तेरे शादी के लिए मैंने कुछ रुपये जमा किए हैं। यह दो लाख रुपये मैं तुझे देता हूँ।


तेरे भविष्य में काम आएंगे, तू तेरे खाते में जमा करा देना.'

"ठीक है पापा" - बेटी छोटा सा जवाब देकर अपने रुम में चली गई. समय को जाते कहां देर लगती है ? दो महीने पहले शुभ दिन बारात आंगन में आई, पंडितजी ने चंवरी में विवाह-विधि शुरु की।


 फेरे का समय आया. कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे बेटी दो शब्दो में बोली -"रुको पंडित जी, मुझे आप सब की उपस्थिति में अपने पापा से बात करनी है।"


“पापा आप ने मुझे लाड-प्यार से बड़ा किया, पढाया-लिखाया, खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही, लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपका दिया दो लाख रुपये का चेक मैं वापस देती हूँ।


 इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना और दूसरा चेक तीन लाख जो मैंने अपनी पगार में से बचत की है. जब आप रिटायर होंगे तब आपके काम आएंगे।


मैं नहीं चाहती कि आप को बुढापे में किसी के आगे हाथ फैलाना पड़े। अगर मैं आपका लड़का होता तब भी इतना तो करता ना ?"


वहां पर सभी की नजर बेटी पर थी. “पापा अब मैं आपसे जो दहेज में मांगू वह दोगे ?"


अशोक भाई भारी आवाज में -"हां बेटा", इतना ही बोल सके।


"तो पापा मुझे वचन दो" आज के बाद सिगरेट को हाथ नहीं लगाओगे. तबांकू, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड़ दोगे। सब की मौजूदगी में दहेज में बस इतना ही मांगती हूँ."

लड़की का बाप मना कैसे करता ?


शादी मे लड़की की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन आज तो बारातियों की आंखों में भी आँसूओं की धारा बह रही थी।


मैं दूर से उस बेटी को लक्ष्मी रुप में देख रही थी. रुपयों का लिफाफा मैं अपनी पर्स से नही निकाल पा रही थी. साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ?


लेकिन “भ्रूण हत्या करने वाले लोगों को इस जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ?



ये तस्वीरें किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है



ये तस्वीरें किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है जो कभी नहीं मिट सकता.. ये सोच कर भी मन डर की हर सीमा लांघ जाता हैं कि इन मासूम औरतों पर क्या बीती होगी.. मणिपुर का ये विडियो मई का है..वाहियात दरिंदे नग्न अवस्था में दो रोती बिलखती,असहाय महिलाओं की परेड करवा रहे हैं, एसी हरकतें कर रहे हैं कि आत्मा को चीर दे।
एन बिरेन सिंह कोई लज्जा बाक़ी हो तो फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए.. और केंद्र सरकार से दो टूक सवाल- अब और किस चीज़ का इंतज़ार करेंगे?

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

वाह रे मेरे देश


 वाह रे मेरे देश!! 

वाह !! 4 बच्चों की माँ ,एक मुस्लिम महिला पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुँच जाती है , अपने से कई साल छोटे पब्जी वाले प्रेमी से मिलने !!जबकि जितना मुझे जानकारी है पब्जी 2020 में भारत मे बेन हो गया था ।।

मीडिया और एक विशेष वर्ग उसको हीरो हीरोइन बना देता है ,वीरजारा की कहानी बना देता है !!


सब एक ही भेड़ चाल में चल रहे है। पत्रकार दिन भर माइक ले कर हीरोइन का इंटरव्यू ले रहे है । पुलिस , खुफिया एजेंसी raw ,cbi ,, सीमा सुरक्षा वाले , बड़े बड़े अधिकारी , देशप्रेमी , लीडर कहाँ है, ?? 


सीमा हैदर खुद को 5वी पास बताती है , पर्दे में रहने वाली महिला को इतना कॉन्फिडेंस कैसे की चार बच्चों को साथ मे ले कर चल दी?? इतनी देशों की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा दे दिया एक साधारण महिला ने??


बताया जा रहा है कि पब्जी की शौकीन सीमा के पास 3 मोबाइल और कई सिम भी है ।आखिर 4 बच्चों कि माँ को इतना समय और जानकारी कैसे मिल जाती होगी ??


क्या सीमा के पास 5 देशों के पासपोर्ट है ??आखिर किस अमीर ख़ानदान और बिजनेस से सम्बंधित थी सीमा की उसके गयाब होने पर भी उसकी खोजबीन नहीं हुई??

फंराटेदार इंगलिश के साथ हिंदी भी बोलना, भाषा मे उर्दू लफ्जों का बहुत कम प्रयोग होना । 


सीमा ने एक इंटरव्यू में नमाज के कलमे तक नहीं सुना पायी ,ना ही वो ज्यादा नमाज पढ़ती है ये उसका कहना है ।


आते ही एक दम ठेठ हिंदुस्तानी नारी जैसे ,साड़ी, नमस्ते, कैमरे के सामने बिंदास अंदाज , दूसरे देश , दूसरे परवेश में आने के बाद भी कोई झिझक नहीं कोई डर नहीं ?? आखिर कैसे??


जिस देश मे भारत और हिन्दू धर्म के खिलाफ़ इतनी नफरत बोयी जाती है वहाँ से आकर एक दम राधे राधे नाम जपना, तुलसी जी को पानी देना, सिंदूर, मंगसूत्र को अपनाना गले नहीं उतर रहा।।


बार बार भारत नागरिकता की मांग करना जैसे कि यहाँ की नागरिकता रेवड़ी मूगफली हो । 


आज के आधुनिक दौर में जहाँ शक्ल सूरत , पैसा समाजिक पहचान सबसे जरूरी है तो सचिन नाम का एक मामूली सा लड़के पर कौन से हीरे जवाहरात की खदान इन मैडम को दिखी की लाखों खर्च कर एक झोपड़ी में पहुच गयी ।


मीडिया इंटरव्यू में ये सचिन इतना खोया खोया और डरा सहमा क्यों नजर आता है, इंटरव्यू के समय क्यों सीमा की नजर सचिन पर होती है ??


सीमा के कथित पति का एक वीडयो शोषलमीडिया पर तैर रहा है जो बिल्कुल बनावटी लग रहा है । 


कई महान लोग उत्सव मना रहे है कि एक मुस्लिम महिला हिन्दू बन गयी , खुशी मनाई जा रही है कि 5 हिन्दू बन गये !! मूर्खता की चरम देखिये की सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने के लिये शोशल मीडिया पर अभियान तक छेड़ दिया गया है ।।


मेरा सवाल सीमा हैदर के स्वागत करने वालो से क्या आपने कभी मानव बम का नाम सुना है ?? 


2 साल के बच्चों को भी जासूसी के लिये प्रयोग किया जा सकता है कभी ये ख्याल आया दिमाग मे?

यदि सीमा प्यार में सचमुच है तो ठीक है उनकी अपनी स्वतंत्रता है लेकिन नियम नियम होते है । 


और अगर सीमा किसी विशेष कारण भारत मे दखल हुई तो आप सिर्फ एक सीमा को देख रहे हो मैं 5 जासूसों , 5 खतरों को देख रही हूं !!


साभार - Raani Sati Nainwal

शनिवार, 15 जुलाई 2023

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,

 

● तेरा साथ है तो ❤️


करम फूट गये मेरे।

कैसा लीचड़ और मूँजी खसम मिला है!


यह निकम्मा AC या First Class ना सही पर 2 सीटें General Sleeper Coach में तो रिजर्व करवा सकता था।


लगेज के नाम पर बोरे में सामान ना कि 5-6 हजार रु वाला VIP सूटकेस।


इसे साड़ी कहूँ या धोती कहूँ; यह भी दिलवायी तो 360 रु वाली ही दिलवायी।


पर नहीं जी...


रेल की जनरल डिब्बे में सोने के लिये सीट ना मिली तो दो सीटों के बीच में सामान से भरा बोरा रख कर ही शाही पलंग बना लिया।


पति ऐसे निश्चिंत हुआ पड़ा है कि जैसे उसे गरीबी, बेरोजगारी, आरक्षण, अभाव इत्यादि से कुछ मतलब ही ना हो।


ऊपर की सीट के पाइप से टंगी झोली में पड़ा बच्चा दौड़ती रेल के हिचकोलों से झूलते हुए दुनिया से बेखबर होकर मस्ती से सो रहा है।


और पत्नी!


उसका तो कहना ही क्या।


पूरा पलंग न मिला तो पैरों को मोड़ कर और पति के सीने को तकिया बना कर ऐसे निश्चिंत पड़ी है जैसे कि उसका पति तीनों लोकों का स्वामी हो और वह उसके अंक में समा गयी हो। 


हीरे जड़ित सोने का पलंग और उस पर बिछे मखमली गद्दे पर कोई महारानी भी इतनी चैन की नींद नहीं सो पाती होगी।


===


तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है

अंधेरों से भी मिल रही रौशनी है

तेरा साथ है तो... 


■ दाम्पत्य जीवन का प्यार, समर्पण और विश्वास भरा स्वर्ग ❤️

(यह फोटो एक पोस्ट से उठायी गयी है)

समान नागरिक संहिता कोरी बकवास हैं,

 *आरएसएस, भाजपा व आम आदमी पार्टी के खुला समर्थित समान नागरिकता संहिता के व्यवस्था व प्रावधानों में सबके लिए समान परिस्थितियों में समान शिक्षा, समान चिकित्सा, सस्ता व आसानी से स्वरूचि के भोजन, रोजगार के समान अवसर नही हैं।*


*समान नागरिक संहिता के शब्द बाण से हमको सम्मोहित किया जा रहा है, जिस देश मे समान शिक्षा, समान चिकित्सा, सस्ता व आसानी से स्वरूचि के भोजन, रोजगार के समान अवसर होगा, उस देश मे स्वतः सब लोग समान नागरिक ही बन जाएंगे।*


*पर ऐसा तभी होगा, जब आप आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को त्याग करेंगे?* 


*क्या जो जो अपात्र लोग देश व समाज का नेतृत्व कर रहे हैं, नेतृत्व करना छोड़कर, योग्य व्यक्तियों को नेतृत्व दे रहे हैं?* 


*मूर्खो आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को छोड़ दीजिए, नही छोड़े तो तुम्हारे बच्चों की औसत आयु 40 साल हो जाएगी, आज 60 साल तो हो ही चुकी है।* 


*इतनी बर्बादी के बाद भी नही सुधरोगे? तो आप इन दलों व संगठन को कब त्याग करेंगे?*


*आज समान नागरिक संहिता कोरी बकवास हैं, पूंजीपतियों के लिए, आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के लिए मदारी के तमाशा जैसे मनोरंजन कर हमारा विश्वास में लेने का साधन बन गया हैं।*


*जब किसी व्यक्ति, समाज, प्रदेश, देश के पास कोई अधिकार या औकात होती हैं तो उस अधिकार व औकात को साम्य पूर्ण, प्राकृतिक न्याय के उद्देश्य से नियंत्रित करने के लिए नियम कानून बनाये जाते हैं, परआज भारत आम नागरिक के लिए ऐसी स्थिति नही हैं कि समान नागरिक संहिता का लाभ मिले।*


*भारत मे आज समान नागरिक संहिता बनाना ऐसा कार्य व नीति हैं जैसे रेगिस्तान में बांध व तालाब बनाना।*


*पहले हमको संविधान प्रदत्त समान शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, अवसर, भोजन, पानी, हवा मिले, सुरक्षा मिले, रोजगार मिले जिसे भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से नही मिल रहा है फिर समान नागरिक संहिता को बाद में देखेंगे।*


*कुल मिलाकर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को वोट न दीजिए। समान नागरिक संहिता का चर्चा व बहस केवल हमको गुमराह कर सत्ता में दुबारा अपराधी लोग कब्जा करना चाहते हैं।*


*खाने के लिए दाने नही हैं और अभाव में पशु तुल्य जीवन जी रहे है और कौन सी सम्पत्ति हैं जो तुम्हारे बीच परिवार में सही बंटवारे नही हो रहे हैं तो समान नागरिक संहिता लागू होने से सम्पत्ति मिल जावेगा।*


*रोजीमज़दूरी का समान बंटवारा करेंगे, क्या? भारत के टॉप 100 फर्जी पूंजीपतियों के धन को अधिग्रहण कर समान नागरिक संहिता के तहत पूरे भारत के गरीबों समान वितरण कर रहे हैं, क्या?*


*अब 12 से 14 घण्टे मजबूरी की मजदूरी करने पड़ रहे हैं।*


*मुख्यतः आरएसएस, भाजपा को जब से भारत व विभिन्न राज्यों में सत्ता मिली हैं तो समान नागरिक संहिता के उद्देश्य के आधार पर बने भारतीय दंड संहिता 1860, दंड प्रक्रिया संहिता 1973, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 को भी पालन खुद नही कर पा रहे हैं और बड़ी बड़ी बात कर समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं।* 


*गुजरात के न्यायालय, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के न्यायालय तथा महाराष्ट्र के न्यायालय तथा केरल व तमिलनाडु के न्यायालय के फैसलों को देख लीजिए भारतीय दंड संहिता 1860 के दुरुपयोग व अपालन को देख लीजिए*


*आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को त्याग कर दीजिए, सब कुछ ठीक हो जाएगा।*

       *प्रभाकर ग्वाल*  

*पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट*

*छत्तीसगढ़, 9479270390*

शनिवार, 25 मार्च 2023

शोक संदेश-दादा कृष्णा जी का लिंगोवास कल देर रात को होगया है।

 

शोक संदेश -

गोण्डवाना के पुरोधा, गोण्डवाना समग्रक्रांति आंदोलन में  गोण्डवाना रत्न हीरासिंह मरकाम जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सच्चे सिपाही ,

महान गोण्डी साहित्यकार ,लेखक ,इतिहासविद ,             दादा कृष्णा  जी का लिंगोवास कल देर रात को होगया है।जिनका मिट्टी संस्कार आज दोपहर 12.00बजे ग्राम देवरभाट जिला बालोद छत्तीसगढ़ में किया जावेगा।

गोण्डवाना समग्रक्रांति आंदोलन के सभी सिपाहियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में देवरभाट पहुचकर गोण्डवाना के माटीपुत्र  ,महान कवि और दार्शनिक दादा कृष्णा नेताम जी को अंतिम जोहार ,पेनांजलि अर्पित करें।

मेरी ओर से सादरपेनाजली ,अंतिम जोहार ,आपने गोण्डवाना के लिए अपना पुरा जीवन समर्पित किया है।                                        विनम्रपेनाजंलि -बी.एल.जगत (मीडिया प्रभारी गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक)

बिना जाति प्रमाण के नही लगेगी नौकरी

 


बधाई हो OBC/SC/ST को

  बिना जाति प्रमाण के नही लगेगी नौकरी


   उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना जहाँ पर आरक्षण को पूर्ण रूप से हटा दिया गया सरकारी नोकरी हो या पढाई सभी में आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त घोषित कर दिया गया है।

और ये सब संभव हुआ हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा।

जिनकी दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण आरक्षण को समाप्त किया जा सका ।

अब उत्तर प्रदेश में अगले 25 सालो तक 

1. रेलवे में सफ़र 

2. बसो में सफ़र 

3. फ़िल्म 

4. होटल बुकिंग

5. पढाई में

6. सरकारी नौकरी में

7. पदोनत्ति में

आदि आदि में अगले 25 सालो तक आरक्षण लागू नहीं होगा।

यदि आप आरक्षण बचाना चाहते हो तो इसको हर मोबाइल में भेज दो ताकि और OBC/SC/ST को वोट का मतलब समझ आ जाये ।


दिल्ली हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला:

*अब जनरल (GEN) केटेगरी मे कोई भी अन्य वर्ग का (OBC-SC-ST) अब नौकरी या कॉलेज मे Apply नही कर सकता*...

मतलब वो लॉग अपनी ही कैटेगिरी मे apply करेंगे अर्थात आरक्षण के नाम पर OBC को 27%, SC को 15% और ST को 7.5% यानि 85% जनसँख्या को केवल 49.5% आरक्षण और *बाकि बचा 50.5% अघोषित आरक्षण मात्र 15% सवर्णो के हिस्से में बच गया है*। और यही फार्मूला पूरे देश में लागू होने वाला है ।


From:- ETV उत्तर प्रदेश 

आज सवर्ण जाती की पहली जीत हासिल हुई है। आज दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आया है और फैसला दिया है कि आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को सिर्फ आरक्षण उनके वर्ग में ही मिलेगा चाहे उसका मेरिट मे कितना ही ऊँचा स्थान हो। अगर कोई जाति प्रमाण पत्र देता है तो उसे आरक्षित क्षेत्र में ही जगह मिलेगी और वह अनारक्षित कोटा में जगह नहीं बना सकता।  रोस्टर प्रणाली के तहत मुकदमा किया था और वे लोग विजयी हुए ।


*नॉट*-  जो जागरूक  लोग हैं वो इस मैसेज को फारवर्ड करके समाज को जगाने की कृपा करें ।


*परदीप कुमार मीणा*


*उच्च न्यायालय,*

*दिल्ली ....*

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राजनीति में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जुड़ने के लिए आव्हान

 



गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में बिलासपुर मुंगेली नाका समीप एक ग्राउंड में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम के नेतृत्व में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से पहुंचे अधिवक्ता एवम पार्टी के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार महमूद प्राचा के द्वारा देश में मूल मालिक जनजाति समुदायों को सार्वैधानिक अधिकारों से हो रही कटौती पर कड़ी आपत्ति जताई, तथा मूल निवासी तथा गरीब तबकों पिछड़े तथा अल्प संख्यक समाज के लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राजनीति में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जुड़ने के लिए आव्हान किया। तथा कहा कि आप इस देश के मूल निवासी हैं जो जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ते हैं जिससे मानव अस्तित्व जुड़ा है। जिस पर हमें गर्व है। देश में आदिवासियों की संरक्षण बनी कानून को जिस तरीके से सार्वैधानिक रुप से कुरेद कुरेद कर आपके अधिकार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसका शांति पूर्वक विरोध करना आपका नैतिक दायित्व है। सत्तारूढ सरकार आपके विकास मद का दुरुपयोग कर रही है। इसके खिलाफ अब हमें कोर्ट में अपने अधिकार को लेकर लड़ना होगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम सिंह मरकाम पार्टी राष्ट्रीय महासचिव, डा एल एस उदय सिंह पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री, किसान मोर्चा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोहर सिंह ध्रुव, तथा एन के राज पार्टी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलाल मरकाम, तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कमरों, प्रदेश महासचिव डा बाल मुकुंद सिंह मरावी सहित सैकड़ों राष्ट्रीय एवम प्रदेश पदाधिकारियों सहित हजारों लोगों ने आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सोमवार, 20 मार्च 2023

Gondwana Ganatantra party jindabad


 *गोंडवाना गणतंत्र पार्टी*

(यह एक राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टी है )

🪚🪚🪚🪚🪚🪚 

*आरी छाप जिंदाबाद*


------ :सेवा जोहार :----



प्रिय नागरिक साथियों आप सभी को अवगत कराया जाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी महासमुंद के सभी सीटों पर  उतारा जाएगा ।


जिसको पार्टी के टिकट से चुनाव लडने के इच्छुक हैं पार्टी के जिला  अध्यक्ष या मेरे से मुलाकात कर सकते है ।


🙏🙏🪚🪚🪚

डेजी रानी नेताम

सचिव रायपुर संभाग।

गोंगपा।

 Mo no 7000392282

पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब

 

पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, जनसेवक से किया र्दुव्यवहार ।
मालूम हो कि छ,ग रायपुर के सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ एस आई रामचंद्र साहू द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष/जनसेवक फरीद कुरैशी ने थाना सिटी कोतवाली में किसी अन्य मामले को लेकर जानकारी लेने पहुंचे तब बिना वजह पुलिसकर्मी रामचंद्र साहू ने जनसेवक के साथ दुर्व्यवहार किया गया जनसेवक द्वारा विरोध किए जाने पर एस आई ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे डाली, एक ओर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस की छवि सुधारने में लगे हैं वहीं दुसरी ओर ऐसे कुछ पुलिस कर्मीयों द्वारा जनमानस के समक्ष पुलिस की छवि धुमिल करतें नजर आतें पाये जा रहें हैं सवाल यह पैदा हो रही है कि जब ऐसे पुलिस कर्मीयों द्वारा जनसेवकों के साथ दुर्व्यवहार करते पाए जा रहे हैं तो फिर आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा यह आज प्रत्यक्ष रूप से प्रमाणित होता हुआ नजर आ रहा है, जनसेवक द्वारा उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ उसी थाना में लिखित शिकायत की गई तो उक्त थानेदारों द्वारा लिखित शिकायत को स्वीकार नहीं किया गया साथ उक्त पुलिस कर्मी द्वारा यह धमकी भी देते पाया गया कि मैं भी आपके खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाकर मामला बनाऊंगा कहां है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों को जब इस घटनाक्रम की सुचना मिली तो वह थाने पहूंचे उस दौरान भी उक्त पुलिस कर्मी अपने पुलिस का रौब दिखाने से पीछे नहीं हटे तत्पश्चात पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने उक्त पुलिस कर्मी की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के नाम लिखित शिकायत की गई, देखना यह बाकी है कि पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उक्त शिकायत पर क्या संज्ञान लेते हैं या फिर ऐसे पुलिस कर्मीयों का पक्षधर बनते हुए जनसेवक के साथ अन्याय करते हैं, लिखित शिकायत किये जाने के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय चकोले, जिला अध्यक्ष कार्तिक यादव, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, सचिव मुकेश देवांगन, युवराज सेन, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

रविवार, 19 मार्च 2023

  मार्च केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले दौरे पर रहेंगे। अमित शाह के दौरे का अब माओवादियों ने विरोध शुरू कर दिया है। सुकमा जिले के एक गांव में सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद माओवादी एकत्रित हुए, जिन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर विशाल रैली निकाली। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माओवादियों लीडर्स ने कहा कि बस्तर में गर्मी के सीजन में फिर बमबारी की जाएगी। जिसकी योजना बनाने अमित शाह यहां आ रहे हैं।


दरअसल, 4-5 दिन पहले माओवादियों ने सुकमा जिले के एक गांव में विशाल जनसभा का आयोजन किया था। इस जनसभा में इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों को एकत्रित किया गया था। माओवादियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनता के सामने कटघरे में खड़े करने की बात कही थी। साथ ही कॉरपोरेट घरानों और पूंजीपतियों को मार भगाने की बात कही थी।


माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने कहा कि, गर्मी का सीजन आ गया है। अब एक बार फिर बस्तर में बमबारी करने की प्लानिंग करने अमित शाह आ रहे हैं। गर्मीं के सीजन में ग्रामीण जंगल में वनोपज लेने जाने से डर रहे हैं। गांव वालों को डर है कि कहीं बस्तर के जंगलों में ड्रोन और हेलिकॉप्टर से उनपर हमला न हो जाए। बस्तर में अलग-अलग जिलों में लगातार नए पुलिस कैंप खोले जा रहे हैं। मुठभेड़ में ग्रामीणों की हत्या की जा रही है। सरकार के इशारों पर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है।

समता ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र में अपार मात्रा में खनिज है। इन राज्यों का पर्यावरण संतुलन पूरे देश को जीवन देता है। जिसे नष्ट किया जा रहा है। माओवादियों ने कहा कि, अमित शाह के बस्तर प्रवास का लगातार विरोध बस्तर की जनता कर रही है। इधर, नक्सलियों के इस विरोध के बाद गृहमंत्री के दौरे को लेकर बस्तर में फोर्स अलर्ट हो गई है।

शनिवार, 18 मार्च 2023

 🌹शोक एवं श्रद्धांजली सभा🌹

_______________________________


विगत 9 मार्च 2023  को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांत अध्यक्ष और छत्तीसगढ़िया बघवा माननीय आदरणीय सोहन पोटाई जी का लिंगो वास हो गया है   आदरणीय पोटाई जी हम सब को छोड़  वेन रूप  से पेन रूप में तब्दील हो गए...

अतः माननीय पोटाई जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु कल दिनांक 18 मार्च 2023 दिन शनिवार  को शाम 6 बजे शाहिद वीर नारायण सिंह भवन आदिवासी मंडल भवन भिलाई नगर सुपेला थाना के बाजू में कुर्मी भवन के पीछे सर्व आदिवासी समाज जिला दुर्ग की ओर से रखी गई है  अंतः आप सभी सागा समाज से सादर निवेदन है की आदरणीय पोटाई जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने अवश्य पहुंचे .!!


सादर सेवा जोहार 

जय बूढ़ा देव

🙏🌹🌺🌼🏵️🌸🌹🙏

________________________________



भवदीय 

तामेश्वरी ठाकुर 

प्रदेश उपाध्यक्ष/अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज /

जंगो लिंगों आदिवासी महिला समाज भिलाई 

,

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

*छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पंजी. क्र. 4230 दिनांक 8/4/2013 के प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा निर्देश प्राप्त हुये हैं कि दिनांक 18/03/2023 को राज्य के सभी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने जिले मे 32% आरक्षण सुनिश्चित करने मे शासन की असफलता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित जिले के कलेक्टरों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी , छ.ग. शासन एवं महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाना है। तदनुसार दुर्ग जिला मे भी ज्ञापन सौपा जायेगा । दुर्ग भिलाई के समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन गोंड समाज, हल्बा समाज, कंवर समाज ,कंडरा समाज, उरांव समाज के पदाधिकारियों ,प्रतिनिधियों, एवं सदस्य पटेल चौक दुर्ग मे 12 .00 बजे एकत्रित होवें और 32% आरक्षण को लागू करवाने मे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर आदिवासी समाज के प्रति अपनी महती भुमिका अदा करें ।*

🙏🙏

*सुदर्शन सिंह ठाकुर*

*अध्यक्ष,* 

*छ.ग.सर्व आदिवासी समाज*

*जिला दुर्ग*

बुधवार, 15 मार्च 2023

हमें गोंड गोंडी गोंडवाना पर ध्यान देना चाहिए।

 गोंड भी अपने हिसाब से अलग अलग संगठन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो संगठित कैसे हो पायेंगे, कोई मनुवादी व्यवस्था का प्रतिनिधित्व, कोई बामसेफ का प्रतिनिधित्व, कोई किसी बाबाओं का प्रतिनिधित्व बस अपने मूल पहचान की बात कर दें। तो मूलनिवासी बहुजन की बात करने लग जाते हैं। हम क्यों अपने मूल पहचान की बात नहीं करते? जबकि गोंडों की व्यवस्था पूरी दुनिया में होने वाली समस्याओं का हल दे सकती है, ऐसी व्यवस्था है। पर नहीं हमें तो फिलहाल दूसरों की बातों को ही सही मानते हुए परबुधिया बने रहना, कुछ संगठन एक दूसरे का विरोध कर कर के एक दूसरे को बचाने का भी काम कर रहे हैं, और हम उनके विरोध को सही मानते हुए लहालोट होते रहते हैं। जबकि हमें गोंड गोंडी गोंडवाना पर ध्यान देना चाहिए। और एक बात गोंड को बांटने का काम मनुवादी ही नहीं, बहुजन, बामसेफ, अंबेडकरवादी आदि संगठनों ने किया है। जिसका परिणाम यह कि हम हमारे भाइयों को ही ग़लत साबित कर रहे हैं। क्यों? क्योंकि हम दूसरों का चश्मा लगाए हैं। जबकि हम सब को चाहिए कि दूसरों का चश्मा उतार कर खुद का आइना पकड़ना चाहिए। वर्ना थाई और चंपाई की कहानियों में हम खुद को ढुंढते रहेंगे और थाई और चंपाई हमारी काटते रहेंगे। जब 3% पूरे देश में अपनी फर्जी कहानियों के दम पर राज कर सकते हैं तब तो हम गोंडों की संख्या उन से तो ज्यादा ही हैं, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ साथ गोंडवाना की व्यवस्था समृद्धशाली पहचान अलग। जबकि थाई और चंपाई की जमीन थी न इतिहास था, हांडी और झाड़ू की फर्जी कहानियों बता बता कर एक दूसरे को प्रमोट करते रहते हैं और नीली किताब के कारण शासन और सत्ता में बैठे हुए हैं। इसलिए अब जरूरत स्वयंभू बनने की खुद के घर को साफ करने की कब तक किराये के मकान को चमकाते रहोगे। रही बात ईवीएम की, ईवीएम का कितना भी विरोध कर लीजिए फैसला सत्ता में बैठे हुए लोगों की मंशा से ही संभव है। जो लोग सिर्फ 90 वर्ष सत्ता में बैठने के लिए तैयारी किये हैं तो सोच सकते हैं ईवीएम मशीन उनके लिए कितना महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है तो उस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का साधन ईवीएम है।

रविवार, 12 मार्च 2023

 #जाने_अंग्रेजो_के_आगे_कभी_हार_नही_मानी

#और_उनसे_लोहा_लेते_रहे....यह गौरवशाली बयान है उस गोन्डीयन शुरवीर का...जिसने अपनी धरती की आन बान शान सबसें आगे रखा..उनका नाम वीर बाबुराब सेडमाके है....१२ मार्च २०१९ को उनकी जयंती है..कोट कोट सेवा जोहार...विनम्र अभिवमौशत-शत..नमन..

**************************************

गोंडवाना शेर बाबूराव पुल्लेसुर सेडमाके की कहानी

यह ज़िन्दा इतिहास है शौर्य, पराक्रम और अपनी मिट्टी के लिए जान तक न्यौछावर करने वाले एक गोन्डीयन  योद्धा की.. गोंडवाना के उस शूरवीर की, जिन फिरंगीयों ने देशी षडयंत्रकारी व्यवस्था के साथ मिलकर यहां अपनी हुकूमत चलाई उन अंग्रेज़ों के आगे कभी अपनी हार नहीं मानी और उनसे लोहा लेता रहा.. यह गौरवशाली बयान है उस गोन्डीयन शूरवीर का, जिसने अपनी धरती की आन-बान-शान को सबसे आगे रखा और खुद शहीद होकर भी गोंडवाना के मान को ऊंचा उठाया…यह हक़ीक़त है- गोंड़ वीर बाबूराव पुल्लेसुर सेडमाके की, जिन्हें 21 अक्टूबर, 1858 को अपने स्वाभिमान को बरकरार रखने के चलते अंग्रेज़ों ने फांसी पर लटका दिया था.. सवर्ण इतिहासकारों ने इस महान घटना को दर्ज़ नहीं किया, लेकिन यह एक ज़िन्दा इतिहास है, जो हमेशा

 कवर्धा में हुए हमारे युवा साथियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज एवं एफआईआर दर्ज किया गया उसके विरोध में आज दिनांक 10/03/2023 को गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन दुर्ग द्वारा धरना प्रदर्शन कर महामहिम कलेक्टर मोहदय जी को हमारे युवा साथियों को छुड़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया और और उन्हे ये बताया गया की जितने भी हमारे GSU के यूवा साथि जो जेल में हैं वे सभी स्टूडेंट्स हैं हाल ही में उनका पेपर सामने हैं तो हम ये चाहते हैं कि हमारा शिक्षा का अधिकार हमसे न छीना जाए और उन सभी युवाओं को पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी परीक्षाओं के लिए सभी समुचित व्यवस्था किया जाए इन सभी मांगों को लेकर गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन दुर्ग द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमे हमारे जिला  उपाध्यक्ष मुकेश ठाकुर जी , जिला सचिव सूरज यादव जी जिला स्योजक लखन ठाकुर जी , ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र धुर्वे जी , सभी GSU परिवार , एवं GGP के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे    

जोहार GSU 

जोहार छत्तीसगढ़ 🙏

गुरुवार, 9 मार्च 2023

Kahaniyan

 

  1. एक आदमी दूसरे आदमी से : "क्या तुम्हारी आंखें दिल की बात बता सकती हैं?" दूसरा आदमी बोला : "हां, वो तो बता देती हैं कि तुम कुछ नहीं सोचते।"

  2. एक शेर का बच्चा अपनी मां से पूछता है, "माँ, क्या हम शेर के भोजन में बकरी खा सकते हैं?" माँ शेर बोली, "नहीं बेटा, बकरी अपनी नस्ल का भोजन होती है, हमें शेर का भोजन खाना चाहिए।" बच्चा फिर से पूछता है, "ठीक है माँ, तो हम शेर के भोजन में बकरी खाएँगे?"

  3. एक आदमी ने अपने दोस्त से पूछा, "तुम्हारे घर में सबसे प्रतिष्ठित व्यक्ति कौन है?" दोस्त ने उत्तर दिया, "मेरी बीवी।" आदमी चकित हो गया और पूछा, "कैसे?" दोस्त ने हँसते हुए बताया, "वो मुझसे प्यार करती हैं और मुझे हमेशा सही रास्ते पर ले जाती हैं।"

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़।

गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़

  गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावत...