Hello

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

आदिवासी युवा को पुलिस द्वारा मार मार कर मार डाला।

 महासमुंद में आदिवासी युवा को पुलिस द्वारा मार मार कर मार डाला।





सुमित विशाल पिता खिरसागर विशाल उम्र 18 वर्ष निवासी सुखीपाली थाना पिथौरा जिला महासमुंद को थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट करने के कारण हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच को लेकर कल पुलिस अधीक्षक महासमुंद को एक ज्ञापन सौंपा गया ।

जिसमे पीड़ित के पिताजी, खिरसागर डाक्टर मालिक, सर्व , / आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा मनराखन ठाकुर, सवरा समाज जिलाध्यक्ष सुरेश मालिक सर्व आदिवासी समाज जिला सचिव एस पी ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 पुलिस अधीक्षक महासमुंद को दिए गए पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द जांच किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़।

गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़

  गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावत...