विश्व_प्रकृति_संरक्षण_दिवस मना रहे है
लोग #विश्व_प्रकृति_संरक्षण_दिवस मना रहे है।
#वन_संरक्षण_विधेयक2023रद्द_करो
गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के जनक दादा मरकाम, के सीधे विचार गोंडवाना भूभाग में निवासरत मानव के उत्थान के लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, संस्कृति, अपनी मूल पहचान छुपा इतिहास, कला, एसे अनेक पहलुओं को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन चलाया, शुक्रगुजार हैं। गोंडवाना के लोगो कहो नही, करके दिखलाओ
विश्व_प्रकृति_संरक्षण_दिवस मना रहे है
#वन_संरक्षण_विधेयक2023रद्द_करो
भारतीय सँविधान लागू होने के बाद देश में पहली बार जातीय हिंसा का ऐसा भयानक ताँडव मणिपुर में नजर आ रहा है। भारत में अब तक हिन्दू और मुसलमान के बीच दँगो की गूँज सुनाई देती थी लेकिन पहली बार इस देश में आदिवासी और हिन्दुओं के बीच खतरनाक तरीक़े से जातीय हिंसा ने सारी सीमाओं को लाँघ दिया है।
भारत में पहली बार तीन माह से भी अधिक तक जातीय दँगो को यह देश देख व झेल रहा है, जहाँ पर आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सडकों पर ना सिर्फ घुमाया जा रहा है बल्कि सामुहिक बलात्कार भी हो रहा है।मणिपुर में जो हुआ और हो रहा है ऐसा देश के किसी भी राज्य में आज तक नहीं हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री समेत पूरी भाजपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम ले लेकर चिल्ला रहे है।मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ व राजस्थान से कर रहे हैं। *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर का *"म"* *बोलने मे 79 दिन लग गये और *56* इँच के सीने से मणिपुर पर बोलने हेतु मात्र *36* सेकँड की आवाज निकल पाई। जो नेता जनता से *वोट माँगने* के लिए पूरा दिन बोलता है लेकिन जनता के दुख दर्द में *एक मिनट* भी नहीं बोल सकता, क्या उसे हम भारत का नेता मान सकते है???
जिस नेता ने 2014 मे देश की जनता को आव्हान कर कहा था कि, मनमोहन सिंह सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए कि नहीं देना चाहिए??आज वही नेता *नरेन्द्र भाई मोदीजी* किसी भी सवाल का जवाब जनता को *सडक से सँसद* तक नहीं दे रहे हैं। *मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ व राजस्थान से कर रहे हैं*।मेरी दृष्टि में ऐसा करना *भारतीय जनता पार्टी* के *मानसिक रुप से दिवालिया होने का प्रतीक है*।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़।
लेकिन मणिपुर को देखकर लगता हैं कि हम धरती पर रहने लायक भी नहीं है।
कृपया अपनी राय बताएं।
*जय जोहार, जय सेवा*
*जय बडादेव, जय बुढादेव*
छ.ग. सर्व आदिवासी समाज जिला दुर्ग के द्वारा *दिनांक 28/10/2023 को UCC समान नागरिक संहिता बिल* के विरोध मे महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार राजभवन ,नई दिल्ली एवं महामहिम राज्यपाल छ.ग. के नाम, माननीय कलेक्टर महोदय जिला दुर्ग को ज्ञापन सौंपा जाना है। दुर्ग, भिलाई के समस्त आदिवासी संगठन के मातृ, पितृ शक्तियों , युवा अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चीत कर *रूढी प्रथा को बचाने मे अपनी महती भुमिका अदा करें।*
*स्थान पटेल चौक दुर्ग, समय 11:30 बजे एकत्रित होवें*
🙏🙏
*सुदर्शन सिंह ठाकुर*
*अध्यक्ष*,
*छ.ग.सर्व आदिवासी समाज*
*जिला दुर्ग*
महासमुंद में आदिवासी युवा को पुलिस द्वारा मार मार कर मार डाला।
सुमित विशाल पिता खिरसागर विशाल उम्र 18 वर्ष निवासी सुखीपाली थाना पिथौरा जिला महासमुंद को थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट करने के कारण हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच को लेकर कल पुलिस अधीक्षक महासमुंद को एक ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमे पीड़ित के पिताजी, खिरसागर डाक्टर मालिक, सर्व , / आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा मनराखन ठाकुर, सवरा समाज जिलाध्यक्ष सुरेश मालिक सर्व आदिवासी समाज जिला सचिव एस पी ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद को दिए गए पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द जांच किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
वैशाली नगर के मुख्य आदिवासी गोंडवाना समाज के मात्र शक्ति ने पार्षद एवं महापौर सदस्य श्रीमती मालती ठाकुर जी के नेतृत्व मे महापौर श्री नीरज पाल जी से मुलाक़ात की।
कोहका मे सामाजिक डोम शेड भवन निर्माण की मांग किया गया ।
जिसको महापौर जी तुरंत हामी कर प्रस्ताओ के लिये भेज मांगो को पूर्ण करने को अस्वस्थ किया।
जिससे समाज के सभी साथी गन आभार व्यक्त किया गया ।
जिसमे मातृ शक्ति
संगीता नेताम जी मिला मांडवी, अनुपमा धुर्वे, भानु कोर्राम पितृ शक्ति अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर जी शिवचरण नेताम सूरज नेताम भगोली राम नेताम और समाज के अन्य मुख्य लोग शामिल थे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
===================
#SaveManipur
*गोंडवाना यूथ क्लब डोंगरगढ़ के आह्वान में मणिपुर में हो रहे अत्याचार, बलात्कार, अमानवीय कृत्य के खिलाफ डोंगरगढ़ में केंद्र सरकार के विरुद्ध गोंडवाना के युवाओं एवं बुजुर्गों के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ शहर में विरोध में पोस्टर वार (Poster War) कर शहर भ्रमण कर केंद्र सरकार को आगाह कर दिए एवं राजनांदगांव जिला के गोंडवाना के सिपाही से आह्वान करते है.... आने वाले 9 अगस्त विश्व मूलनिवासी दिवस 2023 मे उत्साव के जगह डोंगरगढ़ शहर में ⚔️जंगी प्रदर्शन एवं विरोध रैली किया जाएगा! ताकि आने वाले समय मे किसी भी मातृशक्ति इस प्रकार का घटनाओ पर शासन तत्कालीन कार्यवाही करें!*
जय सेवा! जय गोंडवाना
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़।
आम ठीक दिखे तो चाचा जी और भाई (बुआ का लड़का) ने सड़े और खराब न हो इसकी जांच पड़ताल करके आम खरीद लिए, हम सब ने मिलकर आम खाया, आम बहुत मीठा था।
अब आप सभी लोगों के लिए चैलेंज है कि..... हमने उस फेरीवाले से कितने किलो आम खरीदा, तराजू के पलड़े पर रखें बाट को देखकर बताइए 😍
गोंगोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़
गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावत...