Hello

शनिवार, 22 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज

                                 *सुचना :*


*छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पंजी. क्र. 4230 दिनांक 8/4/2013  के प्रांतीय कार्यकारिणी के  सहमति से दिनांक 28/07/2023 को दुर्ग जिला के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे एवं पदाधिकारियों द्वारा  (UCC)  सामान नागरिक संंहिता बिल के विरोध में तथा म.प्र. के सीधी मे तथा कथित बीजेपी पदाधिकारी प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी पर मुत्र विसर्जन के विरोध मे एवं मणिपुर के आदवासी महिलाओं के साथ बर्बर और घृणित कार्य के विरोध मे शांतिपुर्ण धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन  जिले के कलेक्टरों के माध्यम से माननीया महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी भारत सरकार राजभवन नई दिल्ली एवं, छ.ग. शासन महामहिम राज्यपाल  जी को ज्ञापन दिया जाना है।  दुर्ग भिलाई के समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन गोंड समाज, हल्बा समाज, कंवर समाज ,कंडरा समाज, उरांव समाज के पदाधिकारियों ,प्रतिनिधियों, एवं समस्त आदिवासी सदस्य पटेल चौक दुर्ग मे 11 .30 बजे एकत्रित होवें और उपरोक्त आदिवासी विरोधी कृत्यों के विरोध मे  अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर आदिवासी समाज के प्रति अपनी महती भुमिका अदा करें ।*

🙏🙏

*सुदर्शन सिंह ठाकुर*

*जिला अध्यक्ष* 

*छ.ग.सर्व आदिवासी समाज*

*जिला दुर्ग*

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

इसलिए की तुम लोग शासक नहीं हो।

 


तुम्हारी हत्या भी होगी और तुम्हारा बलात्कार भी होगा और तुम सरेआम पीटे भी जाओगे और कोई बचाने भी नहीं आएगा। तुम लोग टोली बनाकर जमा होगे, नारेबाजी करोगे और संगठन के नाम पर ज्ञापन दोगे ज्यादा से ज्यादा सड़कों पर जाकर राज्य या देश बंद करोगे, प्रशासन तुम्हारी बात मान भी लेगा ! गिरफ्तारी भी करेगा, फिर क्या...?, न्याय मिलता है ....??


सवाल न्याय का नहीं है, सवाल यह है की हमेशा तुम पर ही अत्याचार क्यों होते है...??? वह इसलिए की तुम लोग शासक नहीं हो।


-गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

भ्रूण हत्या करने वाले लोगों को इस जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या?

 

किसी भी लड़की की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।

अशोक भाई ने घर में पैर रखा....‘अरी सुनती हो !'


आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ में पानी का गिलास लेकर बाहर आई और बोली-


"अपनी बिटिया का रिश्ता आया है, अच्छा-भला इज्जतदार सुखी परिवार है, लड़के का नाम युवराज है। बैंक में काम करता है।


बस बेटी हां कह दे तो सगाई कर देते हैं."


बेटी उनकी एकमात्र लडकी थी. घर में हमेशा आनंद का वातावरण रहता था।


 कभी-कभार अशोक भाई की सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और बेटी के साथ कहा-सुनी हो जाती थी, लेकिन अशोक भाई मजाक में टाल देते थे।


बेटी खूब समझदार और संस्कारी थी। S.S.C पास करके टयूशन व सिलाई आदि करके पिता की मदद करने की कोशिश करती रहती थी।


 अब तो बेटी ग्रेजुएट हो गई थी और नौकरी भी करती थी, लेकिन अशोक भाई उसकी पगार में से एक रुपया भी नही लेते थे। रोज कहते थे ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य में तेरे काम आएगी।'


दोनों घरों की सहमति से बेटी और

युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया गया.


अब शादी के पन्द्रह दिन और बाकी थे. अशोक भाई ने बेटी को पास में बिठाया और कहा- "बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज में कुछ नही लेंगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई और चीज, तो बेटा तेरे शादी के लिए मैंने कुछ रुपये जमा किए हैं। यह दो लाख रुपये मैं तुझे देता हूँ।


तेरे भविष्य में काम आएंगे, तू तेरे खाते में जमा करा देना.'

"ठीक है पापा" - बेटी छोटा सा जवाब देकर अपने रुम में चली गई. समय को जाते कहां देर लगती है ? दो महीने पहले शुभ दिन बारात आंगन में आई, पंडितजी ने चंवरी में विवाह-विधि शुरु की।


 फेरे का समय आया. कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे बेटी दो शब्दो में बोली -"रुको पंडित जी, मुझे आप सब की उपस्थिति में अपने पापा से बात करनी है।"


“पापा आप ने मुझे लाड-प्यार से बड़ा किया, पढाया-लिखाया, खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही, लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपका दिया दो लाख रुपये का चेक मैं वापस देती हूँ।


 इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना और दूसरा चेक तीन लाख जो मैंने अपनी पगार में से बचत की है. जब आप रिटायर होंगे तब आपके काम आएंगे।


मैं नहीं चाहती कि आप को बुढापे में किसी के आगे हाथ फैलाना पड़े। अगर मैं आपका लड़का होता तब भी इतना तो करता ना ?"


वहां पर सभी की नजर बेटी पर थी. “पापा अब मैं आपसे जो दहेज में मांगू वह दोगे ?"


अशोक भाई भारी आवाज में -"हां बेटा", इतना ही बोल सके।


"तो पापा मुझे वचन दो" आज के बाद सिगरेट को हाथ नहीं लगाओगे. तबांकू, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड़ दोगे। सब की मौजूदगी में दहेज में बस इतना ही मांगती हूँ."

लड़की का बाप मना कैसे करता ?


शादी मे लड़की की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन आज तो बारातियों की आंखों में भी आँसूओं की धारा बह रही थी।


मैं दूर से उस बेटी को लक्ष्मी रुप में देख रही थी. रुपयों का लिफाफा मैं अपनी पर्स से नही निकाल पा रही थी. साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ?


लेकिन “भ्रूण हत्या करने वाले लोगों को इस जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ?



ये तस्वीरें किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है



ये तस्वीरें किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है जो कभी नहीं मिट सकता.. ये सोच कर भी मन डर की हर सीमा लांघ जाता हैं कि इन मासूम औरतों पर क्या बीती होगी.. मणिपुर का ये विडियो मई का है..वाहियात दरिंदे नग्न अवस्था में दो रोती बिलखती,असहाय महिलाओं की परेड करवा रहे हैं, एसी हरकतें कर रहे हैं कि आत्मा को चीर दे।
एन बिरेन सिंह कोई लज्जा बाक़ी हो तो फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए.. और केंद्र सरकार से दो टूक सवाल- अब और किस चीज़ का इंतज़ार करेंगे?

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

वाह रे मेरे देश


 वाह रे मेरे देश!! 

वाह !! 4 बच्चों की माँ ,एक मुस्लिम महिला पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुँच जाती है , अपने से कई साल छोटे पब्जी वाले प्रेमी से मिलने !!जबकि जितना मुझे जानकारी है पब्जी 2020 में भारत मे बेन हो गया था ।।

मीडिया और एक विशेष वर्ग उसको हीरो हीरोइन बना देता है ,वीरजारा की कहानी बना देता है !!


सब एक ही भेड़ चाल में चल रहे है। पत्रकार दिन भर माइक ले कर हीरोइन का इंटरव्यू ले रहे है । पुलिस , खुफिया एजेंसी raw ,cbi ,, सीमा सुरक्षा वाले , बड़े बड़े अधिकारी , देशप्रेमी , लीडर कहाँ है, ?? 


सीमा हैदर खुद को 5वी पास बताती है , पर्दे में रहने वाली महिला को इतना कॉन्फिडेंस कैसे की चार बच्चों को साथ मे ले कर चल दी?? इतनी देशों की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा दे दिया एक साधारण महिला ने??


बताया जा रहा है कि पब्जी की शौकीन सीमा के पास 3 मोबाइल और कई सिम भी है ।आखिर 4 बच्चों कि माँ को इतना समय और जानकारी कैसे मिल जाती होगी ??


क्या सीमा के पास 5 देशों के पासपोर्ट है ??आखिर किस अमीर ख़ानदान और बिजनेस से सम्बंधित थी सीमा की उसके गयाब होने पर भी उसकी खोजबीन नहीं हुई??

फंराटेदार इंगलिश के साथ हिंदी भी बोलना, भाषा मे उर्दू लफ्जों का बहुत कम प्रयोग होना । 


सीमा ने एक इंटरव्यू में नमाज के कलमे तक नहीं सुना पायी ,ना ही वो ज्यादा नमाज पढ़ती है ये उसका कहना है ।


आते ही एक दम ठेठ हिंदुस्तानी नारी जैसे ,साड़ी, नमस्ते, कैमरे के सामने बिंदास अंदाज , दूसरे देश , दूसरे परवेश में आने के बाद भी कोई झिझक नहीं कोई डर नहीं ?? आखिर कैसे??


जिस देश मे भारत और हिन्दू धर्म के खिलाफ़ इतनी नफरत बोयी जाती है वहाँ से आकर एक दम राधे राधे नाम जपना, तुलसी जी को पानी देना, सिंदूर, मंगसूत्र को अपनाना गले नहीं उतर रहा।।


बार बार भारत नागरिकता की मांग करना जैसे कि यहाँ की नागरिकता रेवड़ी मूगफली हो । 


आज के आधुनिक दौर में जहाँ शक्ल सूरत , पैसा समाजिक पहचान सबसे जरूरी है तो सचिन नाम का एक मामूली सा लड़के पर कौन से हीरे जवाहरात की खदान इन मैडम को दिखी की लाखों खर्च कर एक झोपड़ी में पहुच गयी ।


मीडिया इंटरव्यू में ये सचिन इतना खोया खोया और डरा सहमा क्यों नजर आता है, इंटरव्यू के समय क्यों सीमा की नजर सचिन पर होती है ??


सीमा के कथित पति का एक वीडयो शोषलमीडिया पर तैर रहा है जो बिल्कुल बनावटी लग रहा है । 


कई महान लोग उत्सव मना रहे है कि एक मुस्लिम महिला हिन्दू बन गयी , खुशी मनाई जा रही है कि 5 हिन्दू बन गये !! मूर्खता की चरम देखिये की सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने के लिये शोशल मीडिया पर अभियान तक छेड़ दिया गया है ।।


मेरा सवाल सीमा हैदर के स्वागत करने वालो से क्या आपने कभी मानव बम का नाम सुना है ?? 


2 साल के बच्चों को भी जासूसी के लिये प्रयोग किया जा सकता है कभी ये ख्याल आया दिमाग मे?

यदि सीमा प्यार में सचमुच है तो ठीक है उनकी अपनी स्वतंत्रता है लेकिन नियम नियम होते है । 


और अगर सीमा किसी विशेष कारण भारत मे दखल हुई तो आप सिर्फ एक सीमा को देख रहे हो मैं 5 जासूसों , 5 खतरों को देख रही हूं !!


साभार - Raani Sati Nainwal

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़।

गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़

  गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावत...