Hello

शनिवार, 25 मार्च 2023

शोक संदेश-दादा कृष्णा जी का लिंगोवास कल देर रात को होगया है।

 

शोक संदेश -

गोण्डवाना के पुरोधा, गोण्डवाना समग्रक्रांति आंदोलन में  गोण्डवाना रत्न हीरासिंह मरकाम जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सच्चे सिपाही ,

महान गोण्डी साहित्यकार ,लेखक ,इतिहासविद ,             दादा कृष्णा  जी का लिंगोवास कल देर रात को होगया है।जिनका मिट्टी संस्कार आज दोपहर 12.00बजे ग्राम देवरभाट जिला बालोद छत्तीसगढ़ में किया जावेगा।

गोण्डवाना समग्रक्रांति आंदोलन के सभी सिपाहियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में देवरभाट पहुचकर गोण्डवाना के माटीपुत्र  ,महान कवि और दार्शनिक दादा कृष्णा नेताम जी को अंतिम जोहार ,पेनांजलि अर्पित करें।

मेरी ओर से सादरपेनाजली ,अंतिम जोहार ,आपने गोण्डवाना के लिए अपना पुरा जीवन समर्पित किया है।                                        विनम्रपेनाजंलि -बी.एल.जगत (मीडिया प्रभारी गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक)

बिना जाति प्रमाण के नही लगेगी नौकरी

 


बधाई हो OBC/SC/ST को

  बिना जाति प्रमाण के नही लगेगी नौकरी


   उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना जहाँ पर आरक्षण को पूर्ण रूप से हटा दिया गया सरकारी नोकरी हो या पढाई सभी में आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त घोषित कर दिया गया है।

और ये सब संभव हुआ हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा।

जिनकी दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण आरक्षण को समाप्त किया जा सका ।

अब उत्तर प्रदेश में अगले 25 सालो तक 

1. रेलवे में सफ़र 

2. बसो में सफ़र 

3. फ़िल्म 

4. होटल बुकिंग

5. पढाई में

6. सरकारी नौकरी में

7. पदोनत्ति में

आदि आदि में अगले 25 सालो तक आरक्षण लागू नहीं होगा।

यदि आप आरक्षण बचाना चाहते हो तो इसको हर मोबाइल में भेज दो ताकि और OBC/SC/ST को वोट का मतलब समझ आ जाये ।


दिल्ली हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला:

*अब जनरल (GEN) केटेगरी मे कोई भी अन्य वर्ग का (OBC-SC-ST) अब नौकरी या कॉलेज मे Apply नही कर सकता*...

मतलब वो लॉग अपनी ही कैटेगिरी मे apply करेंगे अर्थात आरक्षण के नाम पर OBC को 27%, SC को 15% और ST को 7.5% यानि 85% जनसँख्या को केवल 49.5% आरक्षण और *बाकि बचा 50.5% अघोषित आरक्षण मात्र 15% सवर्णो के हिस्से में बच गया है*। और यही फार्मूला पूरे देश में लागू होने वाला है ।


From:- ETV उत्तर प्रदेश 

आज सवर्ण जाती की पहली जीत हासिल हुई है। आज दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आया है और फैसला दिया है कि आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को सिर्फ आरक्षण उनके वर्ग में ही मिलेगा चाहे उसका मेरिट मे कितना ही ऊँचा स्थान हो। अगर कोई जाति प्रमाण पत्र देता है तो उसे आरक्षित क्षेत्र में ही जगह मिलेगी और वह अनारक्षित कोटा में जगह नहीं बना सकता।  रोस्टर प्रणाली के तहत मुकदमा किया था और वे लोग विजयी हुए ।


*नॉट*-  जो जागरूक  लोग हैं वो इस मैसेज को फारवर्ड करके समाज को जगाने की कृपा करें ।


*परदीप कुमार मीणा*


*उच्च न्यायालय,*

*दिल्ली ....*

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राजनीति में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जुड़ने के लिए आव्हान

 



गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में बिलासपुर मुंगेली नाका समीप एक ग्राउंड में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम के नेतृत्व में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से पहुंचे अधिवक्ता एवम पार्टी के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार महमूद प्राचा के द्वारा देश में मूल मालिक जनजाति समुदायों को सार्वैधानिक अधिकारों से हो रही कटौती पर कड़ी आपत्ति जताई, तथा मूल निवासी तथा गरीब तबकों पिछड़े तथा अल्प संख्यक समाज के लोगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राजनीति में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जुड़ने के लिए आव्हान किया। तथा कहा कि आप इस देश के मूल निवासी हैं जो जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ते हैं जिससे मानव अस्तित्व जुड़ा है। जिस पर हमें गर्व है। देश में आदिवासियों की संरक्षण बनी कानून को जिस तरीके से सार्वैधानिक रुप से कुरेद कुरेद कर आपके अधिकार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसका शांति पूर्वक विरोध करना आपका नैतिक दायित्व है। सत्तारूढ सरकार आपके विकास मद का दुरुपयोग कर रही है। इसके खिलाफ अब हमें कोर्ट में अपने अधिकार को लेकर लड़ना होगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम सिंह मरकाम पार्टी राष्ट्रीय महासचिव, डा एल एस उदय सिंह पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री, किसान मोर्चा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोहर सिंह ध्रुव, तथा एन के राज पार्टी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलाल मरकाम, तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कमरों, प्रदेश महासचिव डा बाल मुकुंद सिंह मरावी सहित सैकड़ों राष्ट्रीय एवम प्रदेश पदाधिकारियों सहित हजारों लोगों ने आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सोमवार, 20 मार्च 2023

Gondwana Ganatantra party jindabad


 *गोंडवाना गणतंत्र पार्टी*

(यह एक राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टी है )

🪚🪚🪚🪚🪚🪚 

*आरी छाप जिंदाबाद*


------ :सेवा जोहार :----



प्रिय नागरिक साथियों आप सभी को अवगत कराया जाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी महासमुंद के सभी सीटों पर  उतारा जाएगा ।


जिसको पार्टी के टिकट से चुनाव लडने के इच्छुक हैं पार्टी के जिला  अध्यक्ष या मेरे से मुलाकात कर सकते है ।


🙏🙏🪚🪚🪚

डेजी रानी नेताम

सचिव रायपुर संभाग।

गोंगपा।

 Mo no 7000392282

पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब

 

पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, जनसेवक से किया र्दुव्यवहार ।
मालूम हो कि छ,ग रायपुर के सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ एस आई रामचंद्र साहू द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष/जनसेवक फरीद कुरैशी ने थाना सिटी कोतवाली में किसी अन्य मामले को लेकर जानकारी लेने पहुंचे तब बिना वजह पुलिसकर्मी रामचंद्र साहू ने जनसेवक के साथ दुर्व्यवहार किया गया जनसेवक द्वारा विरोध किए जाने पर एस आई ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे डाली, एक ओर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस की छवि सुधारने में लगे हैं वहीं दुसरी ओर ऐसे कुछ पुलिस कर्मीयों द्वारा जनमानस के समक्ष पुलिस की छवि धुमिल करतें नजर आतें पाये जा रहें हैं सवाल यह पैदा हो रही है कि जब ऐसे पुलिस कर्मीयों द्वारा जनसेवकों के साथ दुर्व्यवहार करते पाए जा रहे हैं तो फिर आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा यह आज प्रत्यक्ष रूप से प्रमाणित होता हुआ नजर आ रहा है, जनसेवक द्वारा उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ उसी थाना में लिखित शिकायत की गई तो उक्त थानेदारों द्वारा लिखित शिकायत को स्वीकार नहीं किया गया साथ उक्त पुलिस कर्मी द्वारा यह धमकी भी देते पाया गया कि मैं भी आपके खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाकर मामला बनाऊंगा कहां है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों को जब इस घटनाक्रम की सुचना मिली तो वह थाने पहूंचे उस दौरान भी उक्त पुलिस कर्मी अपने पुलिस का रौब दिखाने से पीछे नहीं हटे तत्पश्चात पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने उक्त पुलिस कर्मी की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के नाम लिखित शिकायत की गई, देखना यह बाकी है कि पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उक्त शिकायत पर क्या संज्ञान लेते हैं या फिर ऐसे पुलिस कर्मीयों का पक्षधर बनते हुए जनसेवक के साथ अन्याय करते हैं, लिखित शिकायत किये जाने के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय चकोले, जिला अध्यक्ष कार्तिक यादव, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, सचिव मुकेश देवांगन, युवराज सेन, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

रविवार, 19 मार्च 2023

  मार्च केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले दौरे पर रहेंगे। अमित शाह के दौरे का अब माओवादियों ने विरोध शुरू कर दिया है। सुकमा जिले के एक गांव में सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद माओवादी एकत्रित हुए, जिन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर विशाल रैली निकाली। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माओवादियों लीडर्स ने कहा कि बस्तर में गर्मी के सीजन में फिर बमबारी की जाएगी। जिसकी योजना बनाने अमित शाह यहां आ रहे हैं।


दरअसल, 4-5 दिन पहले माओवादियों ने सुकमा जिले के एक गांव में विशाल जनसभा का आयोजन किया था। इस जनसभा में इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों को एकत्रित किया गया था। माओवादियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनता के सामने कटघरे में खड़े करने की बात कही थी। साथ ही कॉरपोरेट घरानों और पूंजीपतियों को मार भगाने की बात कही थी।


माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने कहा कि, गर्मी का सीजन आ गया है। अब एक बार फिर बस्तर में बमबारी करने की प्लानिंग करने अमित शाह आ रहे हैं। गर्मीं के सीजन में ग्रामीण जंगल में वनोपज लेने जाने से डर रहे हैं। गांव वालों को डर है कि कहीं बस्तर के जंगलों में ड्रोन और हेलिकॉप्टर से उनपर हमला न हो जाए। बस्तर में अलग-अलग जिलों में लगातार नए पुलिस कैंप खोले जा रहे हैं। मुठभेड़ में ग्रामीणों की हत्या की जा रही है। सरकार के इशारों पर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है।

समता ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र में अपार मात्रा में खनिज है। इन राज्यों का पर्यावरण संतुलन पूरे देश को जीवन देता है। जिसे नष्ट किया जा रहा है। माओवादियों ने कहा कि, अमित शाह के बस्तर प्रवास का लगातार विरोध बस्तर की जनता कर रही है। इधर, नक्सलियों के इस विरोध के बाद गृहमंत्री के दौरे को लेकर बस्तर में फोर्स अलर्ट हो गई है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़।

गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़

  गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावत...