Hello

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

कोहका मे सामाजिक डोम शेड भवन निर्माण की मांग।


 

वैशाली नगर के मुख्य आदिवासी गोंडवाना समाज के मात्र शक्ति ने पार्षद एवं महापौर सदस्य श्रीमती मालती ठाकुर जी के नेतृत्व मे महापौर श्री नीरज पाल जी से मुलाक़ात की।

कोहका मे सामाजिक डोम शेड भवन निर्माण की मांग किया गया ।

जिसको महापौर जी तुरंत हामी कर प्रस्ताओ के लिये भेज मांगो को पूर्ण करने को अस्वस्थ किया।

 जिससे समाज के सभी साथी गन आभार व्यक्त किया गया ।

जिसमे मातृ शक्ति 

 संगीता नेताम जी मिला मांडवी, अनुपमा धुर्वे, भानु कोर्राम पितृ शक्ति अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर जी शिवचरण नेताम सूरज नेताम भगोली राम नेताम और समाज के अन्य मुख्य लोग शामिल थे।

 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़।

गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़

  गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावत...