Hello

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़

 



गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़

पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावती जागृति भवन "में संपन्न हुआ।

 अधिवेशन के मुख्य अतिथि गोण्डवाना मुठवा पुनेम दादा इंद्रपाल सिंह मरकाम जी ,विशिष्ट अतिथि के रुपमें जनक ध्रुव जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक) ,संस्थापक सदस्यों में शेरसिंह मरकाम जी ,सुरेंद्र मरकाम जी ,जीवन ध्रुव जी  (रायपुर)  ,के.के.मंडावी जी (पीडब्ल्यूडी विभाग रायपुर),अशोक ठाकुर जी(पीडब्ल्यूडी विभाग रायपुर),  ईश्वर गोण्ड (गोण्डी पूनेम मुठवा रायपुर),  तिरुमाय तारादेवी उइके जी (शिक्षा विभाग कोरबा) रहे अधिवेशन की अध्यक्षता अधर्मी अनार्य नारायणसुर लाल मरकाम जी (संस्थापक सदस्य कबीरधाम)ने किया। 

अधिवेशन के प्रारंभ सर्वोच्च शक्ति प्रकृति शक्ति फडापेन के पेनगोंगों के पश्चात   उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ अधिवेशन का प्रथम सत्र का शुरुआत हुआ।अधिवेशन में मुख्य अतिथि एवं अथितियों का स्वागत ,अभिनंदन पुनीत मंडावी जी (प्रदेशाध्यक्ष गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़) ने किया।

 विशिष्ट अतिथियों का सम्मान नंदकुमार ध्रुव (शिक्षक कोटा), राधेश्याम पोर्ते (प्रधान पाठक कोटा), हंसी रानी ध्रुर्वे (कबीरधाम) ने किया। स्वागत के पश्चात प्रांताध्यक्ष पुनीत मंडावी जी ने स्वागत भाषण तथा भुवनसिंह सिंद्रांम जी  (कोषाध्यक्ष) ने यूनियन के आय व्यय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।  

संस्थापक सदस्य नारायण सुर लाल जी ने यूनियन के लक्ष्य उद्देश्य तथा गठन के प्रस्तावना को सविस्तार से बताया।गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक के द्वारा शासकीय सेवा के साथ गोण्डी धर्म संस्कृति साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रसस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।अधिवेशन में कृष्ण कुमार मरावी जी द्वारा निर्मित (आईटी प्रभारी गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छ.ग.) यूनियन के वेवसाईट www.ggsu.in का लांचिंग कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने माउस clickकर किया गया।

अधिकृत वेवसाईट में यूनियन की सारी जानकारी आनलाइन उपलब्ध रहेंगी उसके उपयोगिता एवं महत्व को आईटी प्रभारी कृष्ण कुमार मरावी जी ने विस्तार से बताया। अतिथियों ने अपने संबोधनों में यूनियन की सदस्यता बढाने तथा सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगामी अप्रैल माह में आमसभा का आयोजन कर वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल की समीक्षा करने  निर्णय लिया गया। सुरेन्द्र मरकाम जी (संस्थापक सदस्य)ने आनलाइन एवं आफलाइन दोनों तरह से सदस्यता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया।  

भोजनावकाश के पश्चात  आगामी कार्ययोजना के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। पुनीत मंडावी जी (प्रदेशाध्यक्ष) ने संबोधन में कहा कि 'युवा साथियों को शासकीय सेवा करते हुए गोण्डी धर्म संस्कृति तथा समाज के समग्र विकास के लिए भी योगदान देना चाहिए तभी समाज आपके साथ चलकर सामने आयेगा ,समाज की चिंता करना भी हमारा कर्तव्य है।" यूनियन के लिए अधिकृत वेवसाईट बनाने वाले आईटी सेल प्रभारी   कृष्ण कुमार मरावी जी को यूनियन की ओर से सम्मान  नगद राशि एवं प्रसस्तिपत्र के माध्यम से सम्मानित  किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एल.जगत जी (प्रदेश महासचिव)  ने किया एवं आभारप्रदर्शन  भुवनसिंह सिंद्रांम जी (कोषाध्यक्ष) ने किया। 

अधिवेशन के सफल आयोजन में  सहयोग करनेवाले सभी रायपुर के साथियों के साथ साथ प्रदेशभर के विभिन्न हिस्सों से  अधिवेशन में सम्मिलित हुये शासकीय सेवकों ,महिला शासकीय सेवकों सहित सभी सहयोगियों को बारंबार जोहार ,धन्यवाद ,जयसेवा ,जोहार गोण्डवाना 💐💐💐💐💐

बुधवार, 31 जनवरी 2024

जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।

 


▪️जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।


▪️थाना मोहन नगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब परिवहन करते आरोपी बालमुकुंद निर्मलकर उर्फ पप्पू गिरफ्तार ।


▪️आरोपी द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने सिंडीकेट कंपनी की व्हीसकी को मोटर सायकल मे परिवहन कर रहा था ।


▪️आरोपी को मौके से घेरबंदी कर पकड़ा गया।


▪️आरोपी से कुल 130 नग सिंडिकेट कंपनी की व्हीसकी मंदिरा एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को किया गया जप्त।


                   श्रीमान् रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में श्री अभिषेक झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं श्री मणीशंकर चन्द्रा (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, के मार्गदर्शन में विजय कुमार यादव थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व अवैध शराब व मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 30.01.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी बालमुकुंद निर्मलकर उर्फ पप्पू पिता मनहरण निर्मलकर उम्र 24 साल साकिन ग्राम बिजेतला


शीतला पारा थाना घुमका जिला राजनांदगांव को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडा जिसके कब्जे से कुल 130 नग


सिंडिकेट कंपनी की व्हीसकी मंदिरा बरामद हुआ। आरोपी का कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध


विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड हासिल किया गया ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक वेदराम बंदे, ओम प्रकाश देशमुख एवं मुरलीधर वर्मा की विशेष भूमिका रही।


सोमवार, 22 जनवरी 2024

▪️अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा।

 



▪️अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा।

 

▪️आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोटर सायकल, जुमला कीमती तकरीबन 3.50 लाख की मषरूका बरामद। 


▪️02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।


▪️एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना छावनी, जामुल, पुरानी भिलाई, भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही। 


जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ.अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री आषीष बंछोर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) श्री विष्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केषव कोषले, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा एवं थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।


टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि सेक्टर 02 निवासी किषन देवांगन नंदनी रोड में चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में लगा है कि सूचना पर टीम द्वारा किषन देवांगन को नंदनी रोड़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर सब्जी मार्केट पावर हाउस, पावर हाउस ब्रिज के नीचे, कुरूद सब्जी बाजार, तेलीबांधा रायपुर, भिलाई 03 चरोदा क्षेत्र से अलग अलग समय में 05 नग मोटर सायकल चोरी करना, जिसे अलग-अलग जगहों पर छीपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी के निषान देही पर 05 नग मोटर सायकल विभिन्न कंपनियों का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।


इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि कान्टेªकटर कालोनी सुपेला निवासी शेखर विष्वकर्मा सेक्टर 06 ए मार्केट के पास चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में लगा है कि सूचना पर शेखर विष्वकर्मा को मय मोटर सायकल के घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन के संबंध में को वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया विस्तृत पूछताछ करने पर जुबली पार्क सेक्टर 06 से तकरीबन 01 वर्ष पूर्व चोरी करना स्वीकार किया। जिससे आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीव्ही 0124 को जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।

  उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिंकू सोनी, भावेष पटेल, राकेष अन्ना, अजय गहलोत, राकेष चौधरी थाना छावनी से प्र.आर.जषपाल सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। 


गिरफ्तार आरोपी 

01. किषन देवांगन पिता ईष्वर लाल देवांगन उम्र 38 साल निवासी म.न.50 एफ सड़क 16 सेक्टर 02 भिलाई।

02. शेखर विष्वकर्मा पिता रमेष विष्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी बम्लेष्वरी मंदिर के पास कान्टेªकटर कालोनी सुपेला भिलाई।

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

ग्राम चीचा थाना पाटन में हुये सिलसिलेवार चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार ।

 


▪️ग्राम चीचा थाना पाटन में हुये सिलसिलेवार चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार ।


▪️आरोपी पूर्व में भी बलात्कार ,मारपीट एवं चोरीयों के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

  

▪️ आरोपी दिन में घुम-घुम कर सुने मकानों का रेकी करता है एवं रात में चोरी ।


 ▪️थाना पाटन एवं एसीसीयू की त्वरित कार्यवाही ।


 ▪️आरोपी रायपुर ,धमतरी एवं दुर्ग जिलो में चोरी,मारपीट एवं बलात्कार की घटना दे चुका है अंजाम।


               घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.01.2024 के दरम्यानी रात ग्राम चीचा में अज्ञात चोर के द्वारा एक ही रात में तीन घरो का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिये थे जो चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीराम गोपाल गर्ग (भापुसे) द्वारा पाटन पुलिस एवं एसीसीयू की टीम को आरोपी की धडपकड़ हेतु कड़ी निर्देश दिया गया था ।

आज दिनांक 17.01.2024 को पाटन पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति चीचा नाली के पार के आस -पास संदिग्ध हालत में होने की सूचना पर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पाटन पुलिस एवं एसीसीयू की टीम ने मुखबीर के बताये अनुसार संदिग्ध व्यक्ति को ग्राम चीचा के नालीपार में दबिश देकर आरोपी रामदयाल निर्मलकर पिता स्व. श्री रीत राम निर्मल सा. ग्राम रवेली थाना मुजगहन जिला रायपुर को घेराबंदी कर पकडे एवं घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना करने से इंकार करने लगा ।

 जिनसे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने ग्राम चीचा में दिलीप साहू, भीखम लाल साहू एवं तेजप्रकाश ठाकुर के घरो में मोटर सायकल एक्टिवा से जाकर घरो का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर 06 नग चांदी का सिक्का, एवं 01 नग चांदी का कटोरी, 01 नग चांदी का चम्मच , नगदी रकम 500/- एवं चिल्हर सिक्का कुल कीमती 2000/- रूपया एवं भीखम साहू के घर से दवाई छिडकने वाले डीजल इस्पेयर मशीन कीमती 12000/-रू. तथा तेज प्रकाश ठाकुर के घर से एक बोरी धान कीमती 800/-रूपये कुल 14,800/- रूपये की चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपी के निशानदेही पर घटना में चोरी गई संपूर्ण मशरूका की बरामदगी किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा बिना नंबर सोल्ड तथा चोरी करने में प्रयुक्त राड ,फीट पाना को जप्त किया गया आरोपी रामदयाल निर्मलकर पिता स्व. श्री रीत राम निर्मल सा. ग्राम रवेली थाना मुजगहन जिला रायपुर को हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी थाना अर्जुनी, थाना अभनपुर , धमतरी, अमलेश्वर , रानीतराई क्षेत्रों में घुम-घुम कर दिन में रेकी करना एवं रात में चोरी करना बताये इसके अलावा आरोपी रामदयाल निर्मलकर थाना मुजगहन जिला रायपुर में मारपीट तथा बलात्कार के मामलो में भी गिरफ्तार हुआ है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.राजकुमार लहरे ,उप निरी. जे.डी. कुरैशी, सउनि चंद्रशेखर सोनी , प्र.आर. रोमन सोनवानी ,प्र.आर. चालक ठाकुर राम यादव ,आर. राजकुमार चंद्रा, अश्वनी, दिलेश्वर पठारे, होमन साहू , धर्मेंन्द्र सुर्यवंशी , गुमान सिन्हा, सुनील साहू, हेमलाल चेलक, की सहराहनीय भूमिका रही है।   

बुधवार, 9 अगस्त 2023

यही लोग असली हीरो हैं दोस्तों!

 


पहली फ़ोटो में दिख रहा इंसान 'सोबरन' हैं! सब्जी बेचते हैं, असम के तिनसुखिया जिले में रहते हैं। जब ये 30 वर्ष के थे, तब कचरे के डिब्बे में इन्हें एक बच्ची रोती हुई मिली थी। दूसरे फोटो दिख रही प्यारी सी लड़की वही बच्ची है...


कचरे में पड़ी उस मासूम को जब सोबरन घर लाये, तब उनकी शादी नहीं हुई थी। सोबरन ने तय किया कि वे उस मासूम को पालेंगे, पढ़ाएंगे, अपनी शादी नहीं करेंगे और इस तरह उन्होंने उस बिटिया का नाम रखा "ज्योति"!!! 


सोबरन सब्जी बेचते, दिन-रात मेहनत करते और बिटिया रानी मन लगाकर पढ़ती रहती। वही ज्योति 25 साल की हो गई है। 2013 में ज्योति ने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया और 2014 में असम पब्लिक सर्विस कमीशन में सेलेक्ट हुईं।आज ज्योति असम में इनकम टैक्स असिस्टेन्ट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं !!


आज जब सोबरन से पूछेंगे कि क्या आपको उस वक़्त लगता था कि जिस बच्ची को आप पाल-पोश रहे हैं, पढ़ा-लिखा रहे हैं, वो इतनी कामयाब भी होगी?

"मुझे बस इतना पता है कि मुझे कोयले की खान से एक हीरा मिला था.." सोबरन कहते हैं।


जात, पात, धर्म, द्वेष, हिंसा, क्रूरता, घमंड, अहंकार से ऊपर उठकर जीने वाले सोबरन। जीवन को जीने का रास्ता दिखाते सोबरन!!

यही लोग असली हीरो हैं दोस्तों!

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा, एकदम जर्जर बूढ़ा

 


जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा!


जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा, एकदम जर्जर बूढ़ा, तब तू क्या थोड़ा मेरे पास रहेगा? मुझ पर थोड़ा धीरज तो रखेगा न? मान ले, तेरे महँगे काँच का बर्तन मेरे हाथ से अचानक गिर जाए या फिर मैं सब्ज़ी की कटोरी उलट दूँ टेबल पर, मैं तब बहुत अच्छे से नहीं देख सकूँगा न! मुझे तू चिल्लाकर डाँटना मत प्लीज़! बूढ़े लोग सब समय ख़ुद को उपेक्षित महसूस करते रहते हैं, तुझे नहीं पता?


एक दिन मुझे कान से सुनाई देना बंद हो जाएगा, एक बार में मुझे समझ में नहीं आएगा कि तू क्या कह रहा है, लेकिन इसलिए तू मुझे बहरा मत कहना! ज़रूरत पड़े तो कष्ट उठाकर एक बार फिर से वह बात कह देना या फिर लिख ही देना काग़ज़ पर। मुझे माफ़ कर देना, मैं तो प्राकृति के नियम से बुढ़ा गया हूँ, मैं क्या करूँ बता?


और जब मेरे घुटने काँपने लगेंगे, दोनों पैर इस शरीर का वज़न उठाने से इनकार कर देंगे, तू थोड़ा-सा धीरज रखकर मुझे उठ खड़ा होने में मदद नहीं करेगा, बोल? जिस तरह तूने मेरे पैरों के पंजों पर खड़ा होकर पहली बार चलना सीखा था, उसी तरह?


कभी-कभी टूटे रेकॉर्ड प्लेयर की तरह मैं बकबक करता रहूँगा, तू थोड़ा कष्ट करके सुनना। मेरी खिल्ली मत उड़ाना प्लीज़। मेरी बकबक से बेचैन मत हो जाना। तुझे याद है, बचपन में तू एक गुब्बारे के लिए मेरे कान के पास कितनी देर तक भुनभुन करता रहता था, जब तक मैं तुझे वह ख़रीद न देता था, याद आ रहा है तुझे?


हो सके तो मेरे शरीर की गंध को भी माफ़ कर देना। मेरी देह में बुढ़ापे की गंध पैदा हो रही है। तब नहाने के लिए मुझसे ज़बर्दस्ती मत करना। मेरा शरीर उस समय बहुत कमज़ोर हो जाएगा, ज़रा-सा पानी लगते ही ठंड लग जाएगी। मुझे देखकर नाक मत सिकोड़ना प्लीज़! तुझे याद है, मैं तेरे पीछे दौड़ता रहता था क्योंकि तू नहाना नहीं चाहता था? तू विश्वास कर, बुड्ढों को ऐसा ही होता है। हो सकता है एक दिन तुझे यह समझ में आए, हो सकता है, एक दिन!


तेरे पास अगर समय रहे, हम लोग साथ में गप्पें लड़ाएँगे, ठीक है? भले ही कुछेक पल के लिए क्यों न हो। मैं तो दिन भर अकेला ही रहता हूँ, अकेले-अकेले मेरा समय नहीं कटता। मुझे पता है, तू अपने कामों में बहुत व्यस्त रहेगा, मेरी बुढ़ा गई बातें तुझे सुनने में अच्छी न भी लगें तो भी थोड़ा मेरे पास रहना। तुझे याद है, मैं कितनी ही बार तेरी छोटे गुड्डे की बातें सुना करता था, सुनता ही जाता था और तू बोलता ही रहता था, बोलता ही रहता था। मैं भी तुझे कितनी ही कहानियाँ सुनाया करता था, तुझे याद है?


एक दिन आएगा जब बिस्तर पर पड़ा रहूँगा, तब तू मेरी थोड़ी देखभाल करेगा? मुझे माफ़ कर देना यदि ग़लती से मैं बिस्तर गीला कर दूँ, अगर चादर गंदी कर दूँ, मेरे अंतिम समय में मुझे छोड़कर दूर मत रहना, प्लीज़!


जब समय हो जाएगा, मेरा हाथ तू अपनी मुट्ठी में भर लेना। मुझे थोड़ी हिम्मत देना ताकि मैं निर्भय होकर मृत्यु का आलिंगन कर सकूँ। चिंता मत करना, जब मुझे मेरे सृष्टा दिखाई दे जाएँगे, उनके कानों में फुसफुसाकर कहूँगा कि वे तेरा कल्याण करें। तुझे हर अमंगल से बचायें। कारण कि तू मुझसे प्यार करता था, मेरे बुढ़ापे के समय तूने मेरी देखभाल की थी।


मैं तुझसे बहुत-बहुत प्यार करता हूँ रे, तू ख़ूब अच्छे-से रहना। इसके अलावा और क्या कह सकता हूँ, क्या दे सकता हूँ भला।🌷

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

गोंडवाना की प्राचीन राजधानी गढ़ा मंडला मप्र में, आपका स्वागत वंदन अभिनंदन है।


 

सूचना/ संदेश 

गोंडवाना की प्राचीन राजधानी गढ़ा मंडला मप्र में, आपका स्वागत वंदन अभिनंदन है। 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दो दिवसीय महाअधिवेशन कार्यक्रम, दिनांक 5/6 अगस्त 2023 , दादी की बगिया पड़ाव वार्ड मेन रोड मंडला में सुनिश्चित किया गया है।

 जिसमें राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभाग के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों के मुख्य पदाधिकारियों को उपस्थित होने की सूचना दी गई है। 

यह अवसर हमारे लिए खास है जिसमें हम आपके साथ संकल्पित , संगठित होकर एक नया इतिहास बनाने की रूपरेखा तैयार करेंगे। अच्छे रचनात्मक अध्ययन प्रगति शांति गरिमापूर्ण तरीके से कार्य को सम्पन्न किया जाएगा।


 कार्य और सोच का सही मिश्रण ही सफलता की कुंजी है। इस दो दिवसीय स्वर्णिम महोत्सव कार्यक्रम में, चार चांद लगाने, हमारे उत्साह उल्लास को बढ़ाने, देश के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियां भी हमारे साथ होंगे। 


अतः आप लोगों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। सेवा जोहार🙏🏽🙏🏽

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दुर्ग छत्तीसगढ़।

गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़

  गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावत...