गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़
पं.क्र.2238 का तृतीय प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन रायुपर के अवंति विहार ,अटल चौक "रानीदुर्गावती जागृति भवन "में संपन्न हुआ।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि गोण्डवाना मुठवा पुनेम दादा इंद्रपाल सिंह मरकाम जी ,विशिष्ट अतिथि के रुपमें जनक ध्रुव जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक) ,संस्थापक सदस्यों में शेरसिंह मरकाम जी ,सुरेंद्र मरकाम जी ,जीवन ध्रुव जी (रायपुर) ,के.के.मंडावी जी (पीडब्ल्यूडी विभाग रायपुर),अशोक ठाकुर जी(पीडब्ल्यूडी विभाग रायपुर), ईश्वर गोण्ड (गोण्डी पूनेम मुठवा रायपुर), तिरुमाय तारादेवी उइके जी (शिक्षा विभाग कोरबा) रहे अधिवेशन की अध्यक्षता अधर्मी अनार्य नारायणसुर लाल मरकाम जी (संस्थापक सदस्य कबीरधाम)ने किया।
अधिवेशन के प्रारंभ सर्वोच्च शक्ति प्रकृति शक्ति फडापेन के पेनगोंगों के पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ अधिवेशन का प्रथम सत्र का शुरुआत हुआ।अधिवेशन में मुख्य अतिथि एवं अथितियों का स्वागत ,अभिनंदन पुनीत मंडावी जी (प्रदेशाध्यक्ष गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़) ने किया।
विशिष्ट अतिथियों का सम्मान नंदकुमार ध्रुव (शिक्षक कोटा), राधेश्याम पोर्ते (प्रधान पाठक कोटा), हंसी रानी ध्रुर्वे (कबीरधाम) ने किया। स्वागत के पश्चात प्रांताध्यक्ष पुनीत मंडावी जी ने स्वागत भाषण तथा भुवनसिंह सिंद्रांम जी (कोषाध्यक्ष) ने यूनियन के आय व्यय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।
संस्थापक सदस्य नारायण सुर लाल जी ने यूनियन के लक्ष्य उद्देश्य तथा गठन के प्रस्तावना को सविस्तार से बताया।गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट ,अमरकंटक के द्वारा शासकीय सेवा के साथ गोण्डी धर्म संस्कृति साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रसस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।अधिवेशन में कृष्ण कुमार मरावी जी द्वारा निर्मित (आईटी प्रभारी गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छ.ग.) यूनियन के वेवसाईट www.ggsu.in का लांचिंग कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने माउस clickकर किया गया।
अधिकृत वेवसाईट में यूनियन की सारी जानकारी आनलाइन उपलब्ध रहेंगी उसके उपयोगिता एवं महत्व को आईटी प्रभारी कृष्ण कुमार मरावी जी ने विस्तार से बताया। अतिथियों ने अपने संबोधनों में यूनियन की सदस्यता बढाने तथा सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगामी अप्रैल माह में आमसभा का आयोजन कर वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल की समीक्षा करने निर्णय लिया गया। सुरेन्द्र मरकाम जी (संस्थापक सदस्य)ने आनलाइन एवं आफलाइन दोनों तरह से सदस्यता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया।
भोजनावकाश के पश्चात आगामी कार्ययोजना के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। पुनीत मंडावी जी (प्रदेशाध्यक्ष) ने संबोधन में कहा कि 'युवा साथियों को शासकीय सेवा करते हुए गोण्डी धर्म संस्कृति तथा समाज के समग्र विकास के लिए भी योगदान देना चाहिए तभी समाज आपके साथ चलकर सामने आयेगा ,समाज की चिंता करना भी हमारा कर्तव्य है।" यूनियन के लिए अधिकृत वेवसाईट बनाने वाले आईटी सेल प्रभारी कृष्ण कुमार मरावी जी को यूनियन की ओर से सम्मान नगद राशि एवं प्रसस्तिपत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एल.जगत जी (प्रदेश महासचिव) ने किया एवं आभारप्रदर्शन भुवनसिंह सिंद्रांम जी (कोषाध्यक्ष) ने किया।
अधिवेशन के सफल आयोजन में सहयोग करनेवाले सभी रायपुर के साथियों के साथ साथ प्रदेशभर के विभिन्न हिस्सों से अधिवेशन में सम्मिलित हुये शासकीय सेवकों ,महिला शासकीय सेवकों सहित सभी सहयोगियों को बारंबार जोहार ,धन्यवाद ,जयसेवा ,जोहार गोण्डवाना 💐💐💐💐💐